अच्छी खबर: दिल्ली-एनसीआर में अब CNG स्टेशन पर लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा, ये है सरकार की प्लानिंग
Advertisement
trendingNow1432691

अच्छी खबर: दिल्ली-एनसीआर में अब CNG स्टेशन पर लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा, ये है सरकार की प्लानिंग


इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीआई) पूरे दिल्ली-एनसीआर में 50 नए फ्यूल पंप खोलेगा.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: वाहनों में सीएनजी भरवाना अपने आप में एक चुनौती भरा काम है. इसके लिए आपको लंबी-लंबी कतारों में काफी समय तक खड़े रहना होता है. लेकिन, अब दिल्ली-एनसीआर के लोगों को लंबी कतार से राहत मिलने वाली है. दरअसल, गैस आपूर्ति कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीआई) पूरे दिल्ली-एनसीआर में 50 नए फ्यूल पंप खोलने जा रही है. 

  1. H-CNG के उपयोग से कार्बन मोनोक्साइड के उत्सर्जन में करीब 70 फीसदी की कमी आएगी.

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के हवाले से बताया गया है कि प्राकृतिक गैस का अग्रणी वितरक इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ये सारे नए पंप फरवरी 2019 तक स्थापित करेगी. इस विस्तार कार्यक्रम में दिल्ली से सटे पड़ोसी इलाके- नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और रेवाड़ी आदि सभी शामिल होंगे. पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ती मांग को देखते हुए वितरक कंपनी को और अधिक फ्यूल पंप खोलने को कहा था.

इस बीच, ग्रीन पैनल EPCA ने शीर्ष कोर्ट को दिल्ली में सभी सार्वजनिक परिवहन की बसों को वर्ष 2020-21 तक हाइड्रोजन-सीएनजी से चलाने की अनुशंसा की है. सलाह यह दी गई है कि इससे शहर में कार्बन मोनोक्साइड गैस का उत्सर्जन कम होगा.

EPCA की रिपोर्ट में कहा गया है कि  H-CNG के उपयोग से कार्बन मोनोक्साइड के उत्सर्जन में करीब 70 फीसदी की कमी आएगी. इसी तरह, हाइड्रोकार्बन उत्सर्जन में 15 फीसदी की कमी आएगी.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में CNG गैस की ब्रिक्री वाहनों के लिए और खाना बनाने के लिए पाइप के जरिये प्राकृतिक गैस का लाइसेंस मिला है. कंपनी ने हरियाणा के रेवाड़ी और करनाल में भी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के लिए लाइसेंस की मांग की है.

Trending news