गूगल ने ब्लॉग के मुताबिक, 'Tizi' ऐप फेसबुक, व्हॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया से संवेदनशील डाटा चुराने का काम करता था.
Trending Photos
नई दिल्ली: फेसबुक, व्हॉट्सऐप जैसी सोशल मीडिया ऐप के साथ सीक्रेट मैसेज चुराने वाले एक ऐप को गूगल ने पकड़ लिया है. यह ऐप मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड से जुड़ी सूचनाएं चुराता था. हालांकि, इसकी जानकारी किसी को भी नहीं. लेकिन, अब गूगल ने एक ऐसे ऐप 'Tizi' को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. गूगल ने इसका खुलासा एक ब्लॉग पोस्ट में किया है.
स्पाइवेयर इंस्टॉल करके चुराता था डाटा
गूगल ने ब्लॉग के मुताबिक, 'Tizi' ऐप फेसबुक, व्हॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया से संवेदनशील डाटा चुराने का काम करता था. इसके लिए वह फोन में स्पाइवेयर इंस्टॉल करता था और उसके बाद डाटा चुराने का काम करता था. गूगल प्ले प्रोटेक्ट सिक्युरिटी की टीम ने सितंबर 2017 में डिवाइस स्कैन के दौरान इस ऐप को ट्रैक किया. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर से इसको हटा दिया गया है.
ऐप अकाउंट किया संस्पेंड
गूगल ने इस 'Tizi' ऐप की जानकारी सभी डिवाइसेज को भेज दी हैं. कंपनी ने इस ऐप के डेवल्पर अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया है. गूगल का कहना है कि टीजी ऐप के पहले अपडेट में रूटिंग की क्षमता नहीं थी. लेकिन, अपडेशन के बाद इसने फोन और सोशल मीडिया से जरूरी और सीक्रेट जानकारी चुराने शुरू कर दिया.
क्या है स्पाईवेयर या मालवेयर ऐप्स
कई एंड्रॉयड और आईओएस ऐप्स को चीन के सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने तैयार किया है. जानकारी के मुताबिक, इन ऐप्स में स्पाईवेयर या फिर मालवेयर बग्स छोड़े जाते हैं. इन ऐप्स के जरिए डाटा व अन्य जानकारियां हैक करके चुराई जा सकती हैं. पिछले दिनों कुछ ऐसे मामले भी सामने आए थे. हाल ही में भारत सरकार की ओर से ऐसी ही 40 से ज्यादा ऐप्स को तुरन्त फोन से हटाने का आदेश दिया था.