सौर बिजली क्षमता दोगुनी कर 40000 मेगावाट करने को मंजूरी
Advertisement
trendingNow1319484

सौर बिजली क्षमता दोगुनी कर 40000 मेगावाट करने को मंजूरी

सरकार ने सौर पार्क और अति वृहत सौर बिजली परियोजनाओं (यूएमएसपीपी) में क्षमता दोगुनी कर 40,000 मेगावाट करने को बुधवार को मंजूरी दी।

सौर बिजली क्षमता दोगुनी कर 40000 मेगावाट करने को मंजूरी

नई दिल्ली : सरकार ने सौर पार्क और अति वृहत सौर बिजली परियोजनाओं (यूएमएसपीपी) में क्षमता दोगुनी कर 40,000 मेगावाट करने को बुधवार को मंजूरी दी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने सौर पार्क के विकास और अति वृहत सौर बिजली परियोजनाओं से जुड़ी योजना की क्षमता 20,000 मेगावाट से बढ़ाकर 40,000 मेगावाट किये जाने को मंजूरी दे दी। बढ़ी हुई क्षमता से 500 मेगावाट और उससे अधिक क्षमता की कम-से-कम 50 सौर पार्क की स्थापना सुनिश्चित हो सकेगी।

योजना के तहत हिमालयी और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों पर भी विचार किया जाएगा। इन क्षेत्रों में भौगोलिक स्थिति दुर्गम होने से भूमि का अधिग्रहण कठिन हो सकता है। राज्यों से अतिरिक्त सौर पार्क के लिये मांग पर विचार करने के बाद सौर पार्क योजना की क्षमता बढ़ायी गयी है। केंद्र सरकार के 8,100 करोड़ रपये के वित्तीय समर्थन के साथ सौर पार्क और यूएमएसपीपी का गठन 2019-20 तक किया जाएगा। कुल क्षमता के परिचालन में आने के बाद 64 अरब यूनिट बिजली हर साल पैदा होगी। इससे प्रति वर्ष करीब 5.5 करोड़ टन सीओ2 के उत्सर्जन में कमी आएगी।

Trending news