सातवां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों को मिली एक और खुशखबरी, ये मिलेगा फायदा
Advertisement
trendingNow1353671

सातवां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों को मिली एक और खुशखबरी, ये मिलेगा फायदा

पहले कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति भत्ता 2000 रुपए मासिक मिलता थास जिसे बढ़ाकर 4500 रुपए कर दिया गया है. मंत्रालय ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर यह फैसला लिया है.

कर्मचारियों को जल्द ही प्रतिनियुक्ति भत्ते का लाभ मिल सकेगा.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का प्रतिनियुक्ति भत्ता दोगुना कर दिया है. केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक कर्मचारियों को जल्द ही इसका लाभ मिल सकेगा. पहले कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति भत्ता 2000 रुपए मासिक मिलता थास जिसे बढ़ाकर 4500 रुपए कर दिया गया है. मंत्रालय ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर यह फैसला लिया है. सरकारी आदेश के मुताबिक एक ही जगह पर प्रतिनियुक्त होने की दशा में यह भत्ता मूल वेतन का पांच फीसदी होगा, जो अधिकतम 4500 रुपए तक हो सकता है. 

  1. केंद्रीय कर्मचारियों का प्रतिनियुक्ति भत्ता दोगुना कर दिया है
  2. प्रतिनियुक्ति भत्ता 2000 रुपए मासिक से बढ़ाकर 4500 रुपए
  3. अभी तक पुराने नियम से मिलता था प्रतिनियुक्ति भत्ता 

सातवें वेतन आयोग का मिला फायदा
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक अगर कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति दूसरे शहर में होती है तो उसे इसका भत्ता मूल वेतन का 10 फीसदी दिया जाएगा, जो अधिकतन 9000 रुपए तक हो सकती है. इसके अनुसार महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत बढ़ने पर इस भत्ते की सीमा को 25 प्रतिशत बढ़ाया जाएगी. अब तक केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला यह प्रतिनियुक्ति भत्ता स्थानीय शहर के लिए अधिकतम 2000 रुपए और बाहरी शहरों के लिए अधिकतम 4000 रुपए ही था.

खुशखबरी! 2018 में बढ़ जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी

अभी तक मिल रहा था पुराने नियम से 
अभी तक यह अलाउंस पुराने नियम से मिल रहा था. इस नियम के तहत अपने ही राज्‍य में डेपुटेशन पर बेसिक पे का 5 फीसदी अलाउंस मिल रहा था, लेकिन इसकी सीमा अधिकतम 2000 रुपए तक थी. वहीं राज्‍य के बाहर डेपुटेशन पर बेसिक पे का 10 फीसदी अलाउंस मिल रहा था, लेकिन यह अधिकतम 4000 रुपए ही दिया जा रहा था.

Trending news