GST: फरवरी में जमा हुआ रिकॉर्ड तोड़ पैसा, जानिए कितने रुपये जुटाए सरकार ने
Advertisement
trendingNow1648382

GST: फरवरी में जमा हुआ रिकॉर्ड तोड़ पैसा, जानिए कितने रुपये जुटाए सरकार ने

फरवरी महीने में भी जीएसटी संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये पार कर गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर....

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी (GST) कलेक्शन अब कारगर साबित होता नजर आ रहा है. राजस्व विभाग की ओर से मुस्तदी का असर अब दिखने लगा है. फरवरी महीने में भी जीएसटी संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये पार कर गया. सरकार ने फरवरी में जीएसटी के तहत 1.05 लाख करोड़ रुपये की वसूली की जो पिछले साल इसी महीने की वसूली के मुकाबले आठ प्रतिशत अधिक है. बताते चलें कि फरवरी का वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह इससे पिछले महीने जनवरी 2020 के 1.10 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले कम है. 

वित्त मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि फरवरी 2020 में सकल जीएसटी संग्रह 1,05,366 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी (केंद्रीय जीएसटी) 20,569 करोड़ रुपये, एसजीएसटी (राज्य जीएसटी) 27,348 करोड़ रुपये, आईजीएसटी (एकीकृत जीएसटी) 48,503 करोड़ रुपये और जीएसटी उपकर का संग्रह 8,947 करोड़ रुपये है. बयान में बताया गया कि जनवरी महीने के सौदों के संबंध में 29 फरवरी तक कुल 83 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए गए. यह आंकड़ा इससे पिछले महीने के बराबर ही है. मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने आईजीएसटी की संकलित राशि में से नियमानुसार सीजीएसटी के लिए 22,586 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 16,553 करोड़ रुपये का भुगतान किया.

Import - Export में जीएसटी संख्या बताना अनिवार्य
राजस्व विभाग ने जीएसटी को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए हाल ही में सभी आयातकों और निर्यातकों (Import - Export) के लिए माल एवं सेवा कर पहचान संख्या (GSTIN) अनिवार्य करने का फैसला किया है. देश में इस क्षेत्र से जुड़े सभी कंपनियों को 15 फरवरी से GSTIN अनिवार्य कर दिया है. बिना इस नंबर का इस्तेमाल किए कंपनियां निर्यात और आयात नहीं कर पाएंगे.

बताते चलें कि जनवरी में जीएसटी (GST) का घरेलू संग्रह करीब 86,453 करोड़ रुपये रहा है. वहीं एकीकृत जीएसटी (IGST) और उपकर से 23,597 करोड़ रुपये जमा हुए. इसके पहले दो महीने यानी नवंबर और दिसंबर 2019 में भी जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था. नवंबर महीने में जीएसटी वसूली 1,03,492 करोड़ रुपये जबकि दिसंबर में ये आंकड़ा 1,03,184 करोड़ रुपये रहा. बता दें कि जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद अप्रैल 2019 में जीएसटी कलेक्शन सबसे ज्यादा 1,13,865 करोड़ रुपये रहा था.

Trending news