यह होंडा की मिडवेट में नई स्पोर्ट्स बाइक है. दिल्ली में इस स्पोर्ट्स बाइक CBR650F की एक्स-शोरूम कीमत 7.30 लाख रुपए है. यह बाइक कस्टमर्स को दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने देशभर में अपनी उन्नत CBR650F की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि CBR650F स्पोर्ट वाहन चलाने के अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाती है. इस मोटरसाइकिल में 649 सीसी का चार सिलेंडर वाला इंजन है. कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि नई CBR650F में अतिरिक्त सुविधाएं जोड़ी गई हैं जबकि इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यह होंडा की मिडवेट में नई स्पोर्ट्स बाइक है. दिल्ली में इस स्पोर्ट्स बाइक CBR650F की एक्स-शोरूम कीमत 7.30 लाख रुपए है. यह बाइक कस्टमर्स को दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी. ये कलर वेरिएंट मिलिनियम रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक हैं. इसके इंजन में चार सिलेंडर लगे हुए हैं. CBR650F में 6-स्पीड शॉर्ट रेशियो गियरबॉक्स दिए गए हैं. इस बाइक में एलईडी हेडलाइट दी गई है.
होंडा मोटरसाइकिल के सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि CBR650F बाइक सीबीआर सीरीज के दमदार बाइक है. इसमें स्पोर्टी लुक और पावरफुल परफोर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बीनेशन दिया गया है.