वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर को 1284 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. वहीं, दूसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर का घाटा 1106 करोड़ रुपए रहा था.
Trending Photos
नई दिल्ली: जियो के टेलिकॉम इंडस्ट्री में कदम रखने से दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के नतीजों पर असर पड़ा है. जियो को जहां पहली बार 504 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. वहीं, आइडिया जैसी पुरानी टेलिकॉम कंपनी को तीसरी तिमाही में बड़ा घाटा हुआ है. वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर को 1284 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. वहीं, दूसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर का घाटा 1106 करोड़ रुपए रहा था. वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर की आय 13.3 फीसदी घटकर 6,510 करोड़ रुपए रही है. जबकि दूसरी तिमाही में आइडिया की आय 7510 करोड़ रुपए रही थी.
EBITDA, मार्जिन में भी गिरावट
तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर का एबिटडा 1547 करोड़ रुपए से घटकर 1223 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर का एबिटडा मार्जिन 20.6 फीसदी से घटकर 18.8 फीसदी रहा है.
ARPU में भी आई गिरावट
तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर की औसतन प्रति ग्राहक आय 132 रुपए से घटकर 114 रुपए रही है. तिमाही आधार पर वॉयस सेगमेंट में मिनट वॉल्यूम 255 अरब से बढ़कर 282.6 अरब रहा है. वॉयस सेगमेंट की आय 22 पैसे घटकर 16.80 पैसे रही है. तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में मोबाइल डाटा की आय 2.70 पैसे से घटकर 2 पैसे रही है.