आप भी कर सकेंगे भाप के इंजन की सवारी, रेलवे ने ट्रेन चलाने की घोषणा की
Advertisement
trendingNow1447126

आप भी कर सकेंगे भाप के इंजन की सवारी, रेलवे ने ट्रेन चलाने की घोषणा की

रेलवे की ओर से आम लोगों को स्टीम इंजनों के प्रति जागरूक करने व स्टीम इंजन वाली ट्रेन में यात्रा का रोमांच महसूस कराने के लिए स्टीम इंजन वाली ट्रेन को हर रविवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.

रेलवे लोगों को स्टीम इंजन के प्रति जागरूक करने के लिए हर रविवार को स्टीम ट्रेन चलाएगी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : रेलवे की ओर से आम लोगों को स्टीम इंजनों के प्रति जागरूक करने व स्टीम इंजन वाली ट्रेन में यात्रा का रोमांच महसूस कराने के लिए स्टीम इंजन वाली ट्रेन को हर रविवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. ये स्टीम इंजन वाली रेलगाड़ी हर रविवार को फरूखनगर रेलवे स्टेशन से गढ़ी हरसरू रेलवे स्टेशन के बीच चलाई जाएगी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नितिन चौधरी ने बताया कि शनिवार को इस स्टीम इंजन वाली ट्रेन को स्वच्छता ही सेवा एक्सप्रेस के नाम से चलाया गया था. अब यह गाड़ी हर रविवार को चलायी जाएगी. यात्रियों की मांग के अनुरूप दो से चार तक डिब्बे लगाए जाएंगे. इस ट्रेन में रेवाड़ी स्टीम लोको शेड के इंजन ही चलाए जाएंगे. जल्द ही इस रेलगाड़ी को किस तारीख से चलाना शुरू किया जाएगा इसकी घोषणा की जाएगी.

  1. रेलवे लोगों को स्टीम इंजन के प्रति जागरूक करने के लिए हर रविवार को स्टीम ट्रेन चलाएगी
  2. ये ट्रेन गुड़गांव में फरुखनगर से गढ़ी हरसरू रेलवे स्टेशन के बीच चलायी जाएगी
  3. इस ट्रेन में चार डिब्बे लगाए गए हैं, सभी डिब्बे जनरल क्लास के लगे हैं

मात्र 10 रुपये के किराए में कर सकेंगे यात्रा
स्टीम इंजन वाली इस ट्रेन में आम लोग यात्रा कर सकें और स्टीम इंजनों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें इसके लिए विशेष तौर पर इस रेलगाड़ी का किराया मात्र 10 रुपये रखा गया है. यह ट्रेन गुड़गांव में फरूखनगर से गढ़ी हरसरू रेलवे स्टेशन के के बीच कुल 11 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. फिलहाल इस रूट पर मात्र 06 पैसेंजर रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें : RRB Group D Exam : छात्रों की मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने परीक्षा के लिए चलाईं ये ट्रेनें

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने की थी घोषणा
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने ही वर्ष 2017 में गणतंत्र दिवस पर आम लोगों को स्टीम इंजनों के प्रति जागरूक करने के लिए इस गाड़ी को चलाने की घोषणा की थी और इसे चलाने की तैयारी करने के लिए रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिए थे. उन्होंने ने ही शनिवार को पहली स्टीम लोको ट्रेन स्वच्छता ही सेवा एक्सप्रेस को झंडी दिखा कर रवाना किया. इस गाड़ी में चार डिब्बे लगे थे. वहीं इस ट्रेन में रेवाड़ी शेड का डब्लूपी 7200 इंजन प्रयोग किया गया था. इस इंजन को आजाद के नाम से जाना जाता है.

 

 

Trending news