Railway की नई सुविधा : WhatsApp पर भी पता चलेगा PNR स्टेटस, ऐसे चेक करें
Advertisement
trendingNow1441069

Railway की नई सुविधा : WhatsApp पर भी पता चलेगा PNR स्टेटस, ऐसे चेक करें

जब आप कही बाहर जाने का प्लान कर रहे हो और वेटिंग टिकट मिल जाए तो PNR स्टेटस चेक करना झंझट वाला काम होता है.

Railway की नई सुविधा : WhatsApp पर भी पता चलेगा PNR स्टेटस, ऐसे चेक करें

नई दिल्ली : जब आप कही बाहर जाने का प्लान कर रहे हो और वेटिंग टिकट मिल जाए तो PNR स्टेटस चेक करना झंझट वाला काम होता है. इसके लिए आपको इंडियन रेलवे की वेबसाइट, रिजर्वेशन इन्क्वायरी नंबर 139 या फिर आईआरसीटीसी पोर्टल पर जाकर चेक करना होता है. यात्रियों को होने वाली इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हाल ही में ट्रैवल वेबसाइट मेक माय ट्रिप (MakeMyTrip) के साथ करार किया है.

लाइव स्टेटस की भी जानकारी मिलेगी
इस करार का मकसद यात्रियों को उनके पीएनआर स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस और अन्य जानकारियों से अपडेट रखना है. आप सोच रहे होंगे कि व्हाट्सएप से किस तरह पीएनआर स्टेटस पता लगाया जा सकेगा. इसके लिए आपके फोन में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन और अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट होना चाहिए. आपके पास ट्रेन का नंबर भी होना चाहिए. आगे जानिए किस तरह व्हाट्सएप पर पीएनआर स्टेट्स और ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक किया जा सकता है.

ऐसे पता करें पीएनआर स्टेट्स
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में ‘Dialer’ एप खोलें. अब मेकमायट्रिप का ऑफिशल व्हाट्सएप नंबर 7349389104 को अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में एड कर लें. अब लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने के लिए अपना ट्रेन नंबर भेजें. यदि आपको पीएनआर स्टेट्स जानना है तो चैट लिस्ट में अपना पीएनआर नंबर एंटर करें. इसके बाद मेक माय ट्रिप की तरफ से आपको ट्रेन का रियल टाइम स्टेटस या पीएनआर का बुकिंग स्टेटस भेज दिया जाएगा.

Trending news