इस शहर से बिहार जाने वालों की इतनी अधिक बढ़ी संख्या की चलानी पड़ी विशेष रेलगाड़ी
Advertisement
trendingNow1455932

इस शहर से बिहार जाने वालों की इतनी अधिक बढ़ी संख्या की चलानी पड़ी विशेष रेलगाड़ी

पंजाब की ओर से सहरसा की ओर जाने वाले यात्रियों की भीड़ पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ी है.

रेलवे ने अम्बाला से सहरसा के बीच विशेष ट्रेन चलाई (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : पंजाब की ओर से सहरसा की ओर जाने वाले यात्रियों की भीड़ पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में यात्रियों की भारी मांग को ध्यान में रखते हुए  रेलवे ने अम्बाला से सहरसा के बीच एक विशेष अनारक्षित रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी मात्र एक फेरा ही लगाएगी.

  1. रेलवे ने अम्बाला से सहरसा के बीच विशेष ट्रेन चलाई
  2. ये रेलगाड़ी पूरी तरह से अनारक्षित है, इसमें 21 कोच हैं
  3. यह रेलीगाड़ी पूर्वी उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार जाएगी

ये है गाड़ी का शिड्यूल
अम्बाला से सहरसा के बीच चलाई गई विशेष रेलगाड़ी अम्बाला से 09 अक्तूबर को रात 08 बजे रवाना होगी. वहीं यह गाड़ी अम्बाला से चलने के बाद तीसरे दिन सुबह 3.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस रेलगाड़ी में कुल 21 सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगाए गए हैं.

इन रास्तों से हो कर गुजरेगी ये रेलगाड़ी
अम्बाला से सहरसा के बीच चलाई गई विशेष रेलगाड़ी सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर कैंट, गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, बगहा, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड,कमौल, दरभंगा, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, खगड़ियां, मानसी और बखतियारपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.

ये भी पढ़ें : इस तरह बुक करें रेल टिकट, बुकिंग के साथ ही वापस मिलेंगे पैसे

इन रेलगाड़ियों की सेवाएं बढ़ाई गईं

कोटा तक चल रही विशेष रेलगाड़ी की सेवा बढ़ी
कोटा से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलाई जा रही विशेष रेलगाड़ी की सेवाओं को 30 दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. पहले इस गाड़ी की सेवाएं 30 सितम्बर तक ही थीं. ये रेलगाड़ी कोटा से रोज शाम 8.20 बजे चलेगी. वहीं अगले दिन सुबह 3.25 बजे ये रेलगाड़ी हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. वहीं रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन से कोटा के बीच चलने वाली विशेष रेलगाड़ी की सेवाओं को 31 दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दिया है. पहले इस गाड़ी की सेवाएं 01 अक्टूबर तक के लिए ही थीं. यह गाड़ी हजरत निजामुद्दीन से सुबह 4.20 बजे चलती है और सुबह 11.55 बजे कोटा पहुंचती है.

जबलपुर से अटारी के बीच गाड़ी की सेवा को बढ़ाया गया
जबलपुर से अटारी के बीच चलाई जा रही विशेष साप्ताहिक रेलगाड़ी की सेवाओं को 29 दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यह गाड़ी पहले 29 सितम्बर तक के लिए ही चलाई गई थी. यह गाड़ी सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शनिवार को चलेगी. जबलपुर से यह गाड़ी सुबह 9.15 बजे चेलगी और रात 11.45 बजे यह गाड़ी अटारी पहुंचेगी. वहीं अटारी से जबलपुर के बीच चलने वाली विशेष रेलगाड़ी की सेवाओं को 30 दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. पहले इस गाड़ी की सेवाएं 30 सितम्बर तक के लिए ही थीं. यह गाड़ी बुधवार स रविवार को अटारी से  दोपहर 2.45 बजे चलेगी. शाम को 5.20 बजे यह गाड़ी जबलपुर पहुंचेगी.

 

Trending news