अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. पिछले दिनों देश के तमाम स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई थी.
Trending Photos
नई दिल्ली : अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. पिछले दिनों देश के तमाम स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई थी. अगर आप भी इन स्टेशनों से पानी लेते हैं तो यह खबर आपको झटका दे सकती है. दरअसल रेलवे ने स्टेशनों पर लगी वाटर वेंडिंग मशीनों से दिए जाने वाले पानी के शुल्क में वृद्धि कर दी है. रेलवे की तरफ से अब एक ग्लास पानी की कीमत को दोगुना करने का निर्णय लिया है. जल्द ही इन बढ़ी दरों को लागू कर दिया जाएगा.
ये होंगी संशोधित दरें
हमारी सहयोगी वेबसाइट www.zeebiz.com/hindi के अनुसार रेलवे की ओर से 300 मिलीलीटर पानी की कीमत को बढ़ाकर अब 2 रुपये करने का निर्णय लिया गया है. अब तक 300 मिलीलीटर पानी के लिए 1 रुपया लिया जाता था. वहीं यदि आप एक बोतल पानी लेते हैं तो अब तक आपको 2 रुपये देने होते थे. अब इसके लिए आपको 3 रुपये देने होंगे. अन्य पानी की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गौरतलब है कि सबसे अधिक पानी की बिक्री इन श्रेणियों में ही होती है.
रेलवे की भी बढ़ेगी कमाई
पानी की दरों में संशोधन से रेलवे को भी फायदा होगा. दरअसल स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगाने का काम रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी के पास है. आईआरसीटीसी ने ही रेलवे ने दरों में संशोधन किए जाने की अपील की थी. बढ़ी दरों के बार रेलवे की ओर से ठेकेदारों से ली जाने वाली लाइसेंस फीस में भी वृद्धि की जाएगी. लाइसेंस फीस में कितनी वृद्धि की जाए इस पर आईआरसीटीसी के अधिकारी काम कर रहे हैं.