रेलवे के साथ 1 लाख रुपए जीतने का मौका, बस करना होगा ये एक काम
Advertisement

रेलवे के साथ 1 लाख रुपए जीतने का मौका, बस करना होगा ये एक काम

गर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और कैमरे से कुछ कमाल करने की काबीलि‍यत आपके अंदर है तो रेलवे आपको 1 लाख रुपए तक का नकद इनाम जीतने का मौका दे रहा है.

अगर तस्‍वीर या तस्‍वीरें चुन ली गईं तो इनाम और प्रमाण पत्र मि‍लेगा.

नई दिल्ली: अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और कैमरे से कुछ कमाल करने की काबीलि‍यत आपके अंदर है तो रेलवे आपको 1 लाख रुपए तक का नकद इनाम जीतने का मौका दे रहा है. ऐसा नहीं है कि केवल एक शख्‍स को इनाम मि‍लेगा. तीन हजार रुपए से शुरू होकर 1 लाख रुपए तक के ढेरों इनाम हैं. भारतीय रेलवे की ओर से ऑल इंडिया, जोनल और मंडल स्तर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई है. 26 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच फोटोग्राफ रेलवे की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं. 

  1. भारतीय रेलवे आयोजित करेगा फोटोग्राफी प्रतियोगिता
  2. 26 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच चलेगी प्रतियोगिता
  3. तीन हजार रुपए से शुरू होकर 1 लाख रुपए तक के ढेरों इनाम

इनाम के साथ प्रमाण पत्र भी मिलेगा
अगर तस्‍वीर या तस्‍वीरें चुन ली गईं तो इनाम और प्रमाण पत्र मि‍लेगा. इनाम लेने के लि‍ए जहां भी बुलाया जाएगा वहां आने व जाने के लि‍ए 3एसी की टि‍कट भी मि‍लेगी. यह प्रति‍योगि‍ता 26 जनवरी से शुरू होगी और 26 फरवरी तक चलेगी. 

1 लाख है पहला इनाम
राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार विजेता को एक लाख रुपये, द्वितीय को 75 हजार और तृतीय पुरस्कार विजेता को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. 

मंडल स्तर पर 10 हजार का इनाम
मंडल स्तर पर पहला पुरस्कार 10 हजार, दूसरा पांच हजार और तीसरे पुरस्कार तीन हजार रुपए का रखा गया है. वहीं, जोनल स्तर पर पहला पुरस्कार 20 हजार, दूसरा 15 हजार और तीसरा पुरस्कार 10 हजार रुपए का दिया जाएगा.

क्या है प्रतियोगिता के नि‍यम

  • फोटो हाई क्‍वालि‍टी 300 डीपीआई और 2 एमबी के साइज में होनी चाहि‍ए.
  • फोटो पर कोई लोगों या वाटर मार्क नहीं होना चाहि‍ए.
  • हर प्रवि‍ष्‍टि के साथ स्‍थान, स्‍टेशन, डि‍वीजन, भेजने वाले का नाम व ईमेल की पूरी जानकारी देना जरूरी है.
  • गति‍शील लोको, पायदान और चलती रेलगाड़ी से की गई फोटाग्राफी स्‍वीकार नहीं होगी.
  • फोटो जमा कराने के बाद उसको कि‍सी भी रूप में इस्‍तेमाल करने का अधि‍कार एंव कॉपीराइट भारतीय रेल के पास होगा.
  • कोई कि‍तनी भी फोटो भेज सकता है.
  • चुनी गई तस्‍वीरें देश के वि‍भि‍न्‍न मेट्रो शहरों में राष्‍ट्रीय स्‍तर की प्रदर्शनि‍यों में प्रदर्शि‍त कि‍ए जाएंगे.
  • जीतने वाले को प्रमाण पत्र मिलेगा.
  • अन्‍य नि‍यम व शर्तों के लि‍ए Www.mygov.in

कहां भेजें फोटो
फोटो photographywithrailways@gmail.com पर या संबंधि‍त क्षेत्रीय रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधि‍कारी को मेल करें या www.mygov.in पर भी अपलोड कर सकते हैं.

Trending news