सरकार ने इस मामले में लोकसभा में सफाई दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: क्या 2016 में नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2000 के नोट बंद होने वाला है? सरकार ने इस मामले में लोकसभा में सफाई दी है. सरकार का कहना है कि फिलहाल 2000 रुपए के नोट को बंद करने का कोई योजना नहीं है. वित्त राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन ने एक प्रश्न के जवाब में यह बात कही. उन्होंने बताया कि 2000 का नोट बंद किए जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. इतना ही नहीं, देश के पांच शहरों में 10 रुपये के प्लास्टिक नोट का ट्रायल के तौर बाजार में उतारा जाएगा.
दरअसल वित्त राज्यमंत्री पी. राधाकृष्णन से पूछा गया था कि क्या वित्त मंत्रालय के पास भविष्य में 2000 रुपए के नोट को बंद करने की कोई योजना है? इस प्रश्न के जवाब में सरकार की यह सफाई आई है. राधाकृष्णन ने लोकसभा को जानकारी देते हुए बताया कि 500 और 2000 रुपए के नोट में 10 एमएम का अंतर रखा गया है ताकि आसानी से उनकी पहचान हो सके.
बता दें कि 8 नवंबर 2016 की रात पीएम मोदी ने देश में नोटबंदी की घोषणा की थी, जिसके बाद से देश में 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए थे. नोटबंदी के बाद से ही अफवाह आ रही थी जल्द ही 2000 का नोट बंद होने वाले है. इन सभी अफवाहों पर सरकार ने अब पूर्ण विराम लगा दिया है.
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा के साथ ही 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए थे. उसके बाद 2000 का नोट बाजार में उतारा था. वैसे 2000 का नोट बाजार में अधिक मात्रा में नकदी उपलब्ध कराने के मकसद से लाया गया था. नोटबंदी के बाद नकदी का प्रवाह सामान्य होने के बाद तो ऐसी खबरें आ रही थीं कि सरकार अब 2000 के नोटों को बंद कर देगी लेकिन आज सरकार ने अपनी सफाई से इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है.
5 शहरों में आएगी प्लास्टिक करेंसी
वित्त राज्य मंत्री पी. राधाकृष्णन नें बताया कि पांच शहरों में 10 रुपये की प्लास्टिक करेंसी ट्रायल के तौर पर बाजार में उतारने का फैसला किया गया है. ये शहर कोच्चि, मैसूर, जयपुर, शिमला और भुवनेश्वर हैं. हालांकि उन्होंने कोई समय-सीमा नहीं बताई.