मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी की सगाई पार्टी सोमवार रात एंटीलिया हाउस में आयोजित की गई थी. अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से सगाई होने के बाद अंबानी परिवार ने रिश्तेदारों और दोस्तों को पार्टी दी थी.
Trending Photos
नई दिल्ली : मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी की सगाई पार्टी सोमवार रात एंटीलिया हाउस में आयोजित की गई थी. अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से सगाई होने के बाद अंबानी परिवार ने रिश्तेदारों और दोस्तों को पार्टी दी थी. पिछले कुछ महीनों में ही यह दूसरा मौका है जब अंबानी फैमिली में खुशियां मनाई जा रही हैं. इससे पहले मार्च में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की शादी श्लोका मेहता से होनी तय हुई थी. सोमवार रात को एंटीलिया में आयोजित भव्य समारोह के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
ईशा ने नीता अंबानी के साथ किया डांस
इनमें से एक वीडिया में ईशा अंबानी अपनी मां नीता अंबानी के साथ डांस कर रही हैं. बार-बार देखा फिल्म के गाने पर मां-बेटी बेहद खूबसूरत डांस कर रही हैं. ईशा अंबानी ने मां के साथ किए गए डांस की वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. नीता अंबानी और ईशा अंबानी के डांस पूरा करने के बाद वहां पर मौजूद रिश्तेदारों ने जमकर तालियां बजाई.
पार्टी में सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे
सगाई पार्टी बॉलीवुड की तमाम हस्तियों के अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी हिस्सा लिया. किंग खान शाहरुख खान, रणवीर कपूर, करण जौहर समेत तमाम बॉलीवुड दिग्गज पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे. इस मौके पर खुद नीता अंबानी मेहमानों के स्वागत के लिए दरवाजे के पास खड़ी हुई नजर आईं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक अन्य वीडियो में नीता अंबानी फिल्म इंग्लिश विंग्लिश के गाने 'मवराई माझी' पर डांस कर रही हैं. स्टेज के पास ही खड़े मुकेश अंबानी जमकर तालियां बजा रहे हैं.
Clip - I :: Smt #NitaAmbani performs on #NavraiMajhi | #IshaAmbani Engadgement pic.twitter.com/hOtuIRn2bl
— Nita Mukesh Ambani (@NitaMAmbani) May 8, 2018
महाबलेश्वर के मंदिर में किया प्रपोज
गौरतलब है कि ईशा और आनंद लंबे समय से दोस्त हैं. दोनों परिवार एक दूसरे को पिछले चार दशक से जानते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर के मंदिर में प्रपोज किया था. इसके बाद कपल ने अपने परिजन के साथ लंच किया. महाबलेश्वर के मंदिर में आनंद के ईशा को प्रपोज करने के बाद लंच में दोनों परिवार उनके साथ थे.
माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और बेटे आकाश अंबानी की शादी दिसंबर में एक ही दिन हो सकती है. इसका पीछे भी एक कारण है. दरअसल, ईशा और आकाश जुड़वा भाई-बहन हैं. ईशा सिर्फ 7 मिनट छोटी हैं. लेकिन, दोनों का जन्म एक ही दिन का है. जन्म, परवरिश, बिजनेस के बाद इन दिनों भाई-बहन की शादी भी एक ही महीने में हो सकती है.