इटली में होगी ईशा अंबानी की सगाई, इस तारीख को मंगेतर को पहनाएंगी अंगूठी
Advertisement
trendingNow1447490

इटली में होगी ईशा अंबानी की सगाई, इस तारीख को मंगेतर को पहनाएंगी अंगूठी

एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

ईशा और आनंद पीरामल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. उनकी बेटी ईशा अंबानी की शादी दिसंबर में होगी. लेकिन, इससे पहले ईशा और आनंद पीरामल इटली में सगाई करेंगे. सूत्रों की मानें तो 21 सितंबर को ईशा अंबानी इटली में आनंद पीरामल को अंगूठी पहनाएंगी. हालांकि, ईशा की सगाई पार्टी मुंबई में भी आयोजित की जा चुकी है. लेकिन, अब इटली में बड़े स्तर पर सगाई समारोह का आयोजन किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो इसके लिए निमंत्रण भेजे जा चुके हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA को मिली जानकारी में इस बात को करीबियों ने कन्फर्म किया है. 

पहले ईशा की होगी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चर्चा थी कि ईशा के भाई आकाश अंबानी की शादी दिसंबर में हो सकती है. 30 मई को मुंबई में उनकी सगाई श्लोका मेहता से हुई थी. तब से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि आकाश की शादी ईशा से पहले होगी. हालांकि, अब सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि ईशा अंबानी की 21 सितंबर को इटली में सगाई होगी और उसके बाद दिसंबर में शादी होगी. हालांकि, इससे पहले एक प्री-वेडिंग बैश की भी तैयारी है. 

VIDEO: आकाश अंबानी हुए भावुक, सुनिए बहन ईशा की सगाई पर क्या बोले

प्री-वेडिंग की तैयारियां भी शुरू
सूत्रों की मानें तो ईशा और आनंद के परिवारों ने प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए लोकेशन फाइनल करना शुरू कर दिया है. करीबियों के मुताबिक, नवंबर के आखिरी हफ्ते और दिसंबर के पहले हफ्ते में प्री-वेडिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. अंबानी और पीरामल परिवार के सदस्यों ने लोकेशन को लगभग फाइनल कर दिया है. उम्मीद की जा रही है कि राजस्थान के उदयपुर में सेरेमनी आयोजित होगी. इस हाई प्रोफाइल वेडिंग सेरेमनी में कई बड़े सितारों शामिल हो सकते हैं.

दिसंबर में होगी शादी
भारतीय रीति-रिवाजों के तहत, घर की लड़की की शादी पहले ही की जाती है. यही वजह है कि अंबानी परिवार भी आकाश से पहले ईशा की शादी करना चाहता है. सूत्रों की मानें तो ईशा और आनंद की ग्रैंड वेडिंग 12 दिसंबर को मुंबई में हो सकती है. 

fallback

मुंबई में भी हुई सगाई पार्टी
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई इटली में होनी है. लेकिन, इससे पहले 8 मई को मुंबई के एंटीलिया(मुकेश अंबानी का घर) में ईशा और आनंद की सगाई पार्टी आयोजित की गई थी. इस पार्टी में खेल जगत से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की थी. आपको बता दें, ईशा और आनंद लंबे समय से दोस्त हैं, दोनों परिवार एक दूसरे को पिछले चार दशक से जानते हैं.

fallback

ग्रेजुएशन सेरेमनी में पहुंचा था परिवार
इससे पहले 13 सितंबर को ईशा अंबानी ने अपनी एमबीए की डिग्री हासिल की है. ईशा अंबानी ने जून में ही स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्‍कूल से मास्‍टर इन बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन (MBA) की डिग्री पूरी की थी. इसको लेकर ही 13 सितंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की गई थी, जिसमें उन्हें डिग्री सौंपी गई. इस मौके पर ईशा अंबानी का पूरा परिवार वहां मौजूद था. साथ ही उनके मंगेतर आनंद पीरामल भी वहां पहुंचे थे.

Trending news