आधार कार्ड को बैंक खाते से घर बैठे करें लिंक, ये रहा तरीका!
Advertisement
trendingNow1330213

आधार कार्ड को बैंक खाते से घर बैठे करें लिंक, ये रहा तरीका!

सरकार के ताजा निर्णय के मुताबिक अब आधार नंबर नया बैंक खाता खुलवाने के लिए भी जरूरी कर दिया गया है. सरकार ने बैंक खाता खोलने और 50000 रुपए या उससे अधिक के वित्तीय लेन-देन के लिए आधार नंबर जरूरी कर दिया है. सभी वर्तमान बैंक खाताधारकों को 31 दिसंबर, 2017 तक आधार क्रमांक जमा करने को कहा गया है, ऐसा नहीं करने पर उनके खाते अवैध हो जाएंगे. 

आधार कार्ड को बैंक खाते से घर बैठे करें लिंक, ये रहा तरीका!

नई दिल्ली: सरकार के ताजा निर्णय के मुताबिक अब आधार नंबर नया बैंक खाता खुलवाने के लिए भी जरूरी कर दिया गया है. सरकार ने बैंक खाता खोलने और 50000 रुपए या उससे अधिक के वित्तीय लेन-देन के लिए आधार नंबर जरूरी कर दिया है. सभी वर्तमान बैंक खाताधारकों को 31 दिसंबर, 2017 तक आधार क्रमांक जमा करने को कहा गया है, ऐसा नहीं करने पर उनके खाते अवैध हो जाएंगे. 

यदि ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खाते वैध नहीं रहेंगे. ऐसे में सभी नए पुराने खाताधारकों के लिए बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कराना अनिवार्य हो गया है. ऐसे में लोग परेशान हैं कि किस तरह से इस प्रक्रिया को अंजाम दें तो आप परेशान ना हों आप दो तरीकों से अपना आधार नंबर बैंक खाते के लिंक करा सकते हैं-

पहला तरीका है OFF Line

दूसरा तरीका है ON Line

OFF Line तरीका- इस तरीके से आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना होगा. बैंक ब्रांच जाकर आपको अपनी आधार डिटेल बैंक कर्मचारी को उपलब्ध करानी होगी. बैंक के कर्मचारी ही आपके आधार को अकाउंट से लिंक कर देंगे.

ON Line तरीका- इस तरीके से आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने के लिए निम्न तरीका अपनाएं-

# ग्राहकों को पहले अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग पर लॉग-इन करना होगा.

# लॉगइन करने के बाद सबसे पहले आप अपडेट आधार कार्ड का विकल्प चुनें. सामान्य तौर पर यह वेबसाइट के ठीक ऊपर की ओर ग्राहकों के लिए दिया जाता है. वहीं कुछ बैंक इस स्थान पर आधार कार्ड सीडिंग भी लिखते हैं.

# आपका बैंक इन दोनों में से जो भी विकल्प आपको दे रहा हो, उस पर क्लिक करें और अपने आधार नंबर की डिटेल वहां अंकित कर दें.

# सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका आधार नंबर सबमिट हो जाएगा.

# आधार नंबर लिंक होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर एक मैसेज आ जाएगा.

Trending news