जानिए 500 और 2000 के नोटों को छापने में कितना खर्च आता है?
Advertisement
trendingNow1313287

जानिए 500 और 2000 के नोटों को छापने में कितना खर्च आता है?

500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोट बाजार में आ चुके हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि 500 और 2000 रुपये के नए नोट की प्रिंटिंग कॉस्ट क्या है। यानी इन नोटों को छापने में आरबीआई को कितना खर्च करना पड़ता है? 

जानिए 500 और 2000 के नोटों को छापने में कितना खर्च आता है?

नई दिल्ली: 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोट बाजार में आ चुके हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि 500 और 2000 रुपये के नए नोट की प्रिंटिंग कॉस्ट क्या है। यानी इन नोटों को छापने में आरबीआई को कितना खर्च करना पड़ता है? 

आरटीआई से हासिल हुई जानकारी के मुताबिक आरबीआई 500 रुपये के प्रत्येक नोट की छपाई के लिए 3.09 रुपये (3 रुपया 9 पैसा) और 2000 रुपये के प्रत्येक नोट की छपाई के लिए 3.54 रुपये (3 रुपया 54 पैसा) भुगतान करती है। भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड केंद्रीय बैंक की सहयोगी कंपनी है जो नोटों की छपाई का काम करती है। 500 और 2000 रुपये के नए नोटों की छपाई भी यही कर रही है।

मध्य प्रदेश में नीमच के रहने वाले चंद्रशेखर गौड़ की आरटीआई याचिका के जवाब में बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि वह 500 रुपये के 1,000 नोटों की छपाई के लिए आरबीआई से 3,090 रुपये वसूल रहा है। 2000 के 1000 नोटों के लिए 3,450 रुपये चार्ज किए जा रहे हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इन नोटों को छापने में होनेवाली खर्च इस प्रकार हैं- 

5 रुपया  - 48 पैसा

10 रुपया - 96 पैसा 

20 रुपया- एक रुपया पचास पैसा 

50 रुपया - एक रुपया 81 पैसा

100 रुपया- एक रुपया 79 पैसा

500 रुपया (पुराना) - 2 रुपया पचास पैसा

1000 रुपया (पुराना) - तीन रुपया 17 पैसा 

गौर हो कि केंद्र सरकार ने बीते 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य करार दे दिया था। इन्हें बैंकों में जमा कराने की तारीख 30 दिसंबर तक है।
 

Trending news