अगर आपके पास 30 हजार रुपए हैं और आप उसे अपनी पढ़ाई पर खर्च कर सकते हैं तो ये प्रोफेशनल कोर्स आपको 70 हजार रुपए तक की नौकरी दिला सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: नौकरी की चिंता हर किसी को सताती है. खासकर उन युवाओं को जो जल्द अच्छी नौकरी करके अपने परिवार चलाना चाहते हैं. ऐसे ही युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. अगर आपके पास 30 हजार रुपए हैं और आप उसे अपनी पढ़ाई पर खर्च कर सकते हैं तो ये प्रोफेशनल कोर्स आपको 70 हजार रुपए तक की नौकरी दिला सकता है. दरअसल, पिछले कुछ समय से पारंपरिक कोर्स के बजाए प्रोफेशनल कोर्स की डिमांड ज्यादा बढ़ी है. क्योंकि, प्रोफेशनल कोर्स करने पर नौकरी की संभावनाएं जल्दी खुल जाती हैं. हम आपको ऐसे ही एक कोर्स की जानकारी दे रहे हैं, जिसे करने के बाद आप 70 हजार रुपए तक की सैलरी पा सकते हैं.
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर
- सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP) का कोर्स करने के लिए आपको 30,000 रुपए तक खर्च करने होंगे. ये इस कोर्स की पूरी फीस है. कोर्स की अधिक जानकारी के लिए आप इंस्टीट्यूट्स से संपर्क कर सकते हैं.
- सीएफपी का कोर्स करने पर यानी सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर बनने पर आप चाहें तो खुद प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं, वरना अधिकतर प्राइवेट सेक्टर बैंक, म्युचुअल फंड्स हाउसेज, इंश्योरेंस कंपनियां इनकी तलाश में रहती हैं. हर वक्त इन कंपनियों में नौकरी की संभावनाएं खुली रहती है.
कौन कर सकता है सीएफपी का कोर्स
सीएफपी का कोर्स कोई भी इंश्योरेंस एजेंट, इंश्योरेंस केपीओ प्रोफेशनल्स, कॉमर्स ग्रैजुएट, स्टूडेंट्स भी इस कोर्स को कर सकते हैं. फाइनेंशियल प्लानिंग में रुचि रखने वाले या इकोनॉमिक्स, मैथ्स के बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स भी इसे कर सकते हैं.
कहां से करें कोर्स
- सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर का कोर्स कई संस्थान कराते हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), फाइनेंशियल प्लानिंग स्टैंडर्ड बोर्ड ऑफ इंडिया (एफपीएसबीआई), इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ फाइनेंशियल प्लानिंग जैसे इंस्टीट्यूट से ये भी कोर्स कर सकते हैं.
- इनके अलावा कई अन्य यूनिवर्सिटीज भी सीएफपी का कोर्स कराती हैं.
8 लाख रुपए होगी सालाना कमाई
- सीएफपी का कोर्स या डिग्री हासिल करना बेहद मुश्किल है, लेकिन इसे करने के बाद कमाई की जबरदस्त संभावनाएं हैं.
- कोर्स करने के बाद नौकरी मिलना काफी आसान है, इसे करने के बाद आप खुद प्रैक्टिक या बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.
- अगर आप सीएफपी का कोर्स करते हैं और सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर बनते हैं तो शुरुआती दौर में सालाना कमाई 2 से 4 लाख रुपया मिलेंगे. मिडिल लेवल पर यह कमाई 4 लाख से 8 लाख के बीच होगी और सीनियर लेवल पर सालाना 8 लाख रुपए से ज्यादा कमा सकते हैं.