देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नए अल्टो 800 को आकर्षक डिजाइन, फीचर्स और ईंधन दक्षता के साथ लॉन्च किया है। नई अल्टो 800 का माइलेज पेट्रोल के साथ 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर है जो तकरीबन 9 फीसदी पुरानी ऑल्टो 800 से ज्यादा है। कंपनी सीएनजी मॉडल में अल्टो 800 का माइलेज 33.44 किलोमीटर प्रति किलोग्राम में होने का कंपनी दावा कर रही है।
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नए अल्टो 800 को आकर्षक डिजाइन, फीचर्स और ईंधन दक्षता के साथ लॉन्च किया है। नई अल्टो 800 का माइलेज पेट्रोल के साथ 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर है जो तकरीबन 9 फीसदी पुरानी ऑल्टो 800 से ज्यादा है। कंपनी सीएनजी मॉडल में अल्टो 800 का माइलेज 33.44 किलोमीटर प्रति किलोग्राम में होने का कंपनी दावा कर रही है।
कंपनी के मुताबिक नयी अल्टो 800 की शुरुआती कीमत 2.49 लाख रुपए होगी। नई ऑल्टो 800 के एक्सटीरियर और एंटीरियर दोनों में बदलाव किया गया है। नई ऑल्टो पहले के मुकाबले लंबाई में बड़ी होगी, माइलेज अधिक देगी, अंदर बैठने में अधिक जगह होगी और सबसे बड़ी बात आपकी सुरक्षा का भी ध्यान रखेगी।
मारुति के मुताबिक नई अल्टो 800 तकनीकी तौर पर एडवांस्ड है, जिसमें नवीनतम सुविधाएं और सुरक्षा फीचर्स हैं। इसका नया स्टाइलिश लुक, फ्रेश क्लासी इंटीरियर्स और दो नए कलर्स इसे ट्रेंडी और वायब्रेंट बनाते हैं। पिछले 12 सालों से लगातार यह कार भारत की टॉप सेलिंग मॉडल बनी हुई है। अल्टो ही अकेली ऐसी भारतीय कार ब्रांड है, जिसने 30 लाख की बिक्री का आंकड़ा छुआ है। भारत में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में अल्टो ब्रांड की हिस्सेदारी 18-20 फीसदी है।