मारुति सुजुकी ने शुरू की बलेनो RS की ऑनलाइन बुकिंग
Advertisement
trendingNow1319913

मारुति सुजुकी ने शुरू की बलेनो RS की ऑनलाइन बुकिंग

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक कार बलेनो RS की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है।

मारुति सुजुकी ने शुरू की बलेनो RS की ऑनलाइन बुकिंग

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक कार बलेनो RS की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह वाहन बाजार में तीन मार्च को लॉन्च होगा। इसे कंपनी के प्रीमियम बिक्री केंद्र नेक्सा के माध्यम से बेचा जाएगा।

बलेनो RS को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नेक्साएक्सपीरियंस डॉट कॉम ( www.nexaexperience.com) पर 11,000 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ बुक किया जा सकता है।

कंपनी ने इस वाहन का एक ही संस्करण उतारा है और यह एक लीटर के पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगा।

Trending news