वर्ष 2015 में संस्था ने भारत की क्रेडिट रेटिंग को 'स्थिर' से बढ़ाकर 'सकारात्मक' कर दिया था. 'बीएए3' न्यूनतम निवेश श्रेणी की रेटिंग थी जो 'जंक' दर्जे से थोड़ी ही ऊपर है.
Trending Photos
नई दिल्ली : देशों को क्रेडिट रेटिंग देने वाली अमेरिकी संस्था मूडीज ने सम्प्रभु देशों की रेटिंग में भारत के स्थान में सुधार करते हुए उसे 'बीएए2' कर दिया है. मूडीज द्वारा किया गया यह सुधार भारत के लिए बड़ा सकारात्मक कदम है. मूडीज ने 13 वर्ष के बाद भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार किया है. इससे पहले वर्ष 2004 में संस्था ने भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार करते हुए उसे 'बीएए3' किया था. मूडीज द्वारा रैंकिंग में सुधार किए जाने के बाद शुक्रवार को शेयर बाजारों में भी उछाल देखने को मिला.
वर्ष 2015 में संस्था ने भारत की क्रेडिट रेटिंग को 'स्थिर' से बढ़ाकर 'सकारात्मक' कर दिया था. 'बीएए3' न्यूनतम निवेश श्रेणी की रेटिंग थी जो 'जंक' दर्जे से थोड़ी ही ऊपर है. एजेंसी की तरफ से कहा गया है कि आर्थिक सुधारों की दिशा में बढ़ोतरी की वजह से भारत की क्रेडिट रेटिंग बढ़ाई गई है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इस बाबत ट्वीट कर कहा कि 'मूडीज का मानना है कि नरेंद्र मोदी सरकार के सुधारों से भारत में कारोबारी माहौल में सुधार होगा, उत्पादकता में वृद्धि होगी, विदेशी और घरेलू निवेश को प्रोत्साहित करेगा और अंततः मजबूत और सतत विकास को बढ़ावा मिलेगा'.
Moody's believes that the @narendramodi Government's reforms will improve business climate, enhance productivity, stimulate foreign and domestic investment, and ultimately foster strong and sustainable growth. @MoodysInvSvc
— PMO India (@PMOIndia) November 17, 2017
रेटिंग बढ़ाए जाने पर भाजपा अध्यक्ष शाह ने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर मोदी सरकार के कामकाज की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'मोदी सरकार के सुशासन और सुधारों को एक और पुष्टि मिली है. मूडीज ने 2004 के बाद पहली बार भारत की सार्वभौम रेटिंग को बढ़ाया है'. उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, 'मूडीज का मानना है कि मोदी सरकार के सुधारों में कारोबारी माहौल में सुधार होगा, उत्पादकता में वृद्धि होगी, अधिक निवेश आकर्षित होगा और भारत को उच्च विकास पथ पर लाया जाएगा'.
Moody's believes that Modi Govt’s reforms will improve the business climate, enhance productivity, attract more investment & put India on a higher growth trajectory.
— Amit Shah (@AmitShah) November 17, 2017
Moody’s remains bullish on reforms done by Modi Government and is confident of India’s growth potential.
— Amit Shah (@AmitShah) November 17, 2017
India’s largest ever increase in Ease of Doing Business rankings, Pew study ascertaining PM @narendramodi ji’s popularity, Moody’s upgrade are all reflections of Modi Govt’s hard-work and reform process.
— Amit Shah (@AmitShah) November 17, 2017
(इनपुट एजेंसी से भी)