मुकेश अंबानी सबसे धनी भारतीय, विश्व में गेट्स पहले स्थान पर
Advertisement

मुकेश अंबानी सबसे धनी भारतीय, विश्व में गेट्स पहले स्थान पर

धनाढ़्य भारतीयों में मुकेश अंबानी 21 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ अपनी शीर्ष स्थिति लगातार आठवें साल बरकरार रखी है। वहीं वैश्विक धनवानों की सूची में वह एक पायदान ऊपर आये हैं जबकि इस सूची में एक बार फिर साफ्टवेयर दिग्गज बिल गेट्स पहले स्थान पर रहे हैं।

मुकेश अंबानी सबसे धनी भारतीय, विश्व में गेट्स पहले स्थान पर

न्यूयार्क : धनाढ़्य भारतीयों में मुकेश अंबानी 21 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ अपनी शीर्ष स्थिति लगातार आठवें साल बरकरार रखी है। वहीं वैश्विक धनवानों की सूची में वह एक पायदान ऊपर आये हैं जबकि इस सूची में एक बार फिर साफ्टवेयर दिग्गज बिल गेट्स पहले स्थान पर रहे हैं।

फोर्ब्स की धनवानों की सूची, 2015 आज प्रकाशित हुई। इसमें 90 भारतीयों में अंबानी (वैश्विक स्तर पर 39वें) के बाद औषधि क्षेत्र के दिग्गज कारोबार दिलीप सांघवी (20 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ 44वें स्थान पर) तथा अजीम प्रेमजी (19.1 अरब डॉलर के साथ 48वें पायदान पर) का स्थान है।

वहीं फोर्ब्स की धनाढ्यों की सूची में 79.2 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ गेट्स सबसे ऊपर हैं। पिछले 21 साल में यह 16वीं बार है जब साफ्टवेयर दिग्गज सूची में अव्वल रहे हैं। इस सूची में गेट्स के बाद मैक्सिको के कालरेस स्लिम हेलु दूसरे तथा चर्चित अमेरिकी निवेशक वारेन बफे तीसरे स्थान पर हैं।

सूची की घोषणा करते हुए फोर्ब्स ने कहा कि दुनिया के धन कुबेरों पर वैश्विक आर्थिक उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ा और उनकी संपत्ति बढ़ी है। कुल मिलाकर 1,826 अरबपतियों के पास 7050 अरब डॉलर का नेटवर्थ है जो एक साल पहले 6400 अरब डॉलर था।

सूची में जिन भारतीयों को जगह मिली है उनमें शिव नादर (66वें- 14.8 अरब डॉलर), हिंदुजा ब्रदर्स (69वें-14.5 अरब डॉलर), लक्ष्मी मित्तल (82वें-13.5 अरब डॉलर), कुमार मंगल बिड़ला (142वें - 9 अरब डॉलर), उदय कोटक (185वें-7.2 अरब डॉलर), गौतम अदाणी (208वें-6.6 अरब डॉलर), सुनील मित्तल (208वें-6.6 अरब डॉलर) तथा साइरस पूनावाला (208वें -6.6 अरब डॉलर) शामिल हैं। अनिल अंबानी 4 अरब डॉलर के नटवर्थ के साथ सूची में 418वें स्थान पर हैं।

 

Trending news