भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर मुकेश अंबानी का बड़ा बयान, पढ़िए क्या कहा
Advertisement
trendingNow1354649

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर मुकेश अंबानी का बड़ा बयान, पढ़िए क्या कहा

भारतीय अर्थव्यवस्था 2024 तक दोगुनी होकर 5,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी. देश के सबसे अमीर व्यक्ति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को यह बात कही.

मुकेश अंबानी शुक्रवार को एचटी लीडरशिप समिट में बोल रहे थे. (साभार www.hindustantimes.com)

नई दिल्ली : भारतीय अर्थव्यवस्था 2024 तक दोगुनी होकर 5,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी. देश के सबसे अमीर व्यक्ति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को यह बात कही. अंबानी ने दिल्ली में एचटी लीडरशिप समिट को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी के मध्य तक भारत की अर्थव्यवस्था की बढ़ोतरी चीन से अधिक होगी. अंबानी ने कहा कि उन्होंने 2004 में भविष्यवाणी की थी कि 20 साल में भारतीय अर्थव्यवस्था 5,000 अरब डॉलर पर पहुंचेगी. उस समय भारतीय अर्थव्यवस्था 500 अरब डॉलर की थी.

  1. भारतीय अर्थव्यवस्था 5,000 अरब डॉलर पर पहुंचेगी
  2. कहा, हमारी नजर अगली कुछ तिमाहियों पर है
  3. 21वीं सदी के मध्य तक भारत की बढ़ोतरी चीन से अधिक होगी

अंबानी ने कहा कि उस समय लगाया गया अनुमान अब भी कायम है. वास्तव में 2024 से पहले यह लक्ष्य हासिल हो जाएगा. उन्होंने कहा, 'क्या हम अगले दस साल में इसे तिगुना कर 7,000 अरब डॉलर पर पहुंचा सकते हैं और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं? हां, हम ऐसा कर सकते हैं. इसी तरह क्या हम 2030 तक 10,000 अरब डॉलर के आंकड़े को पा सकते हैं और भारत-चीन, भारत-अमेरिका के अंतर को घटा सकते हैं? हां, हम यह कर सकते हैं.'

यह भी पढ़ें : दौलत के मामले में इस महिला से पीछे हैं मुकेश अंबानी, जानें क्या है कनेक्शन?

अंबानी ने उम्मीद जताई कि भारत इस सदी में अमेरिका और चीन से अधिक समृद्ध हो सकता है. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि आगामी तीन दशक भारत के लिए परिभाषित करने वाले दशक होंगे. 21वीं सदी के मध्य तक भारत की बढ़ोतरी चीन से अधिक होगी. यह दुनिया के लिए अधिक आकर्षक होगा.'

अंबानी ने कहा कि भारत एक बेहतर और अलग तरीके का विकास मॉडल उपलब्ध कराएगा जिससे समान और समावेशी वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा. मुकेश अंबानी ने बताया कि उनके लिए पैसे कभी मायने नहीं रखते. वे खिताब और लेबल से नफरत करते हैं.

यह भी पढ़ें : मुकेश अंबानी की सफलता में खास है ये नंबर, जानिए इसके पीछे छुपा राज

वहीं, रिलायंस जियो के बारे में बात करते हुए अंबानी ने बताया कि जियो से आमदनी के मामले में हम तय किए गए समय से आगे हैं. हमारी नजर अगली कुछ तिमाहियों पर है. कार्यक्रम में मुकेश अंबानी ने कहा कि दुनिया में भारत निवेश का सबसे बड़ा अवसर प्रदान करता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने दूसरे निवेश चक्र की शुरुआत करने को तैयार है.

Trending news