मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी एकदम से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, उनकी एक फोटो राधिका मर्चेंट नाम की लड़की के साथ वायरल हो रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी एकदम से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, उनकी एक फोटो राधिका मर्चेंट नाम की लड़की के साथ वायरल हो रही है. जिसके बाद यह अफवाह उड़ी है कि उन्होंने सगाई कर ली है. लेकिन, परिवार से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि यह सिर्फ अफवाह है ऐसा कुछ नहीं है. वहीं, अभी तक इसकी औपचारिक पुष्टि भी नहीं की गई है. एक पोस्ट वायरल होने के बाद यह चर्चा शुरू हुई थी. व्यावसायी वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिक मर्चेंट और अनंत अंबानी पारिवारिक दोस्त हैं. फिलहाल सगाई को लेकर कोई पुष्टि नहीं की जा रही है.
दिसंबर में होगी बच्चों की शादी
अंबानी परिवार के दोनों बच्चों आकाश और ईशा अंबानी की शादी दिसंबर में हो सकती है. पिछले दो महीने में ही दोनों की सगाई की खबरें सामने आई थीं. आकाश और श्लोका, ईशा और आनंद पीरामल की सगाई हो चुकी हैं. अब अनंत को लेकर अफवाह उड़ी है.
एक ट्वीट से शुरू हुई हलचल
दरअसल, गुजरात में द हिंदू अखबार के रिपोर्टर महेश लांगा ने 9 मई को एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ सगाई करने जा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने मार्च में राधिका के एक इंटरव्यू का स्क्रीन ग्रैब भी शेयर किया था. तभी से मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की सगाई की खबरें उड़ गईं. हालांकि, अभी तक कोई पुख्ता सूत्र ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
So now Anant Ambani is also set to get engaged with Radhika Merchant. pic.twitter.com/bKRyxOF89A
— Mahesh Langa (@LangaMahesh) May 9, 2018
ईशा की पार्टी में नजर आई थीं राधिका
राधिका मर्चेंट उस वक्त हाईलाइट में आईं जब उन्होंने ईशा की सगाई पार्टी में उनके साथ डांस किया था. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ईशा, श्लोका और राधिक एक साथ डांस कर रही हैं. इस परफॉर्मेंस में ईशा, श्लोका और राधिक पद्मावत के गाने घूमर पर डांस कर रही हैं.
पिछले हफ्ते हुई थी ईशा की सगाई
इससे पहले पिछले हफ्ते ही अनंत अंबानी की बहन ईशा की सगाई पीरामल ग्रुप के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर आनंद पीरामल से हुई थी. आनंद पीरामल ने ईशा को महाबलेश्वर के एक मंदिर में प्रपोज किया था. जिसके बाद ऑफिशियली उनकी एगेजमेंट सेरामनी हुई थी. सगाई सेरामनी में अंबानी और पीरामल परिवार के अलावा बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं.
मार्च में हुई थी बड़े भाई की सगाई
ईशा से पहले मार्च में मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे आकाश अंबानी की भी सगाई हुई थी. गोवा में एक प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी में आकाश ने श्लोका को प्रपोज किया था. उसके बाद आकाश-श्लोका की एंगेजमेंट सेरेमनी एंटीलिया में ही आयोजित की गई थी. आकाश-श्लोका को इसके बाद भी एक साथ सोनम कपूर की शादी में देखा गया और घर के हर इवेंट में भी वह नजर आ रही हैं.