Budget 2021- कृषि सेस का बोझ जनता पर नहीं पड़ेगा: वित्‍त मंत्री
Advertisement
trendingNow1839882

Budget 2021- कृषि सेस का बोझ जनता पर नहीं पड़ेगा: वित्‍त मंत्री

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सेस लगाने पर लोगों पर कोई अतिरिक्‍त भार नहीं पड़ेगा.

Budget 2021- कृषि सेस का बोझ जनता पर नहीं पड़ेगा: वित्‍त मंत्री

नई दिल्‍ली: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 (Budget 2021) पेश करने के बाद कहा कि कोरोना महामारी से उपजी चुनौतियों के बीच बजट पेश किया. उन्‍होंने कहा कि इस बार के बजट में जो कृषि सेस लगाया गया है, उसका बोझ आम जनता पर नहीं पड़ेगा. लोगों पर कोई अतिरिक्‍त भार नहीं पड़ेगा. बजट में कृषि क्षेत्रों का विशेष ध्‍यान रखा. किसानों की आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया गया. आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने पर जोर दिया गया. स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में बजट बढ़ाया. LIC का आईपीओ लाना एक बड़ा फैसला है. बीमा क्षेत्र में भी विदेशी निवेश को बढ़ाया.

Live Budget 2021 Update: टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, Petrol और Diesel पर लगा कृषि सेस

आम आदमी पर बोझ नहीं बढ़ा: नरेंद्र मोदी
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट 2021 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत की संकल्‍पना बजट की नींव है. आम आदमी पर कोई बोझ नहीं बढ़ा. बजट से सभी क्षेत्रों में विकास होगा. बजट से विकास के विश्‍वास पर भरोसा बढ़ा. बजट से कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी. बजट में गांव और किसान पर फोकस किया गया. किसानों की आय दोगुनी होगी. पूर्व से पश्चिम, उत्‍तर से लेकर दक्षिण तक विकास पर जोर दिया गया.  बंगाल से केरल तक योजनाओं का ऐलान हुआ. नॉर्थ-ईस्‍ट के राज्‍यों का विकास होगा. महिलाओं पर बजट में विशेष ध्‍यान दिया गया.

बजट में वेल्‍थ और वेलनेस पर ध्‍यान: नरेंद्र मोदी

उन्‍होंने कहा कि किसानों और मंडियों को सशक्‍त करने का प्रावधान किया गया. MSME का बजट पिछले साल की तुलना में दोगुना हुआ. वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है, इसमें यथार्थ का अहसास और विकास का विश्वास भी है. कोरोना ने दुनिया में जो प्रभाव पैदा किया उसने पूरी मानव जाति को हिला कर रख दिया. इन परिस्थितियों के बीच आज का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है. पीएम मोदी ने कहा कि बजट में आत्मनिर्भरता के साथ-साथ समावेशी विकास पर जोर दिया गया. यह बजट भाषण बिरले बजट भाषणों में था, विशेषज्ञों ने इसे सराहा.

Trending news