बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 23.50 रुपये हुआ सस्ता
Advertisement
trendingNow1265569

बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 23.50 रुपये हुआ सस्ता

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की दर आज 23.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटा दी गई। सब्सिडी वाले सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद उपभोक्ताओं को बाजार दर पर बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर लेना होता है।

नई दिल्ली : बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की दर आज 23.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटा दी गई। सब्सिडी वाले सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद उपभोक्ताओं को बाजार दर पर बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर लेना होता है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा कि दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसेाई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की दर घटाकर 585 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है जो वर्तमान में 608.50 रुपये प्रति सिलेंडर है। संशोधित दर शनिवार से प्रभावी होगी।

इससे पहले, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की दर एक जुलाई को 18 रुपये प्रति सिलेंडर घटाकर 608.50 रुपये की गई थी। उपभोक्ताओं को एक साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर मिलते हैं जिनकी दर दिल्ली में 417.82 रुपये प्रति सिलेंडर है।

Trending news