नुस्ली वाडिया ने टाटा संस को मानहानि का नोटिस भेजा
Advertisement
trendingNow1310172

नुस्ली वाडिया ने टाटा संस को मानहानि का नोटिस भेजा

टाटा ग्रुप की कुछ कंपनियों में एक स्वतंत्र निदेशक उद्योगपति नुस्ली वाडिया ने टाटा संस बोर्ड को मानहानि का एक नोटिस भेज कर उससे अपने खिलाफ ‘झूठा, अपमानजनक और निंदात्मक’ आरोप वापस लेने को कहा। टाटा संस ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी नोटिस का उपयुक्त जवाब देगी।

नुस्ली वाडिया ने टाटा संस को मानहानि का नोटिस भेजा

मुंबई: टाटा ग्रुप की कुछ कंपनियों में एक स्वतंत्र निदेशक उद्योगपति नुस्ली वाडिया ने टाटा संस बोर्ड को मानहानि का एक नोटिस भेज कर उससे अपने खिलाफ ‘झूठा, अपमानजनक और निंदात्मक’ आरोप वापस लेने को कहा। टाटा संस ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी नोटिस का उपयुक्त जवाब देगी।

वाडिया टाटा ग्रुप की उन कुछ कंपनियों में एक स्वतंत्र निदेशक हैं जिसने अपदस्थ चेयरमैन साइरस मिस्त्री का कथित तौर पर पक्ष लेने को लेकर उन्हें हटाने के लिए ईजीएम बुलाई थी। वाडिया ने टाटा संस से अपने कदम रोकने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने को कहा है। वाडिया ने 21 नवंबर की तारीख वाली नोटिस में कहा, ‘ये आरोप बेबुनियाद, झूठे, अपमानजनक और निंदात्मक हैं और मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए हैं।’

 

Trending news