सिर्फ 13 दिन में IIT खड़गपुर के 1000 से अधिक छात्रों को मिली आकर्षक नौकरी
Advertisement
trendingNow1312819

सिर्फ 13 दिन में IIT खड़गपुर के 1000 से अधिक छात्रों को मिली आकर्षक नौकरी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (आईआईटी- खड़गपुर) के 1,000 से अधिक विद्यार्थियों को इस साल प्लेसमेंट सत्र के पहले चरण में आकर्षक नौकरियां मिली हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सिर्फ 13 दिन में IIT खड़गपुर के 1000 से अधिक छात्रों को मिली आकर्षक नौकरी

कोलकाता: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (आईआईटी- खड़गपुर) के 1,000 से अधिक विद्यार्थियों को इस साल प्लेसमेंट सत्र के पहले चरण में आकर्षक नौकरियां मिली हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अभी तक 44 सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों सहित 175 कंपनियां आईआईटी-खड़गपुर के परिसर में आई हैं और उन्होंने 1,050 विद्यार्थियों को नौकरी दी है।

संस्थान के एक अधिकारी ने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि देश में आईआईटी-खड़गपुर के विद्यार्थियों को सबसे अधिक रोजगार योग्य माना जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार परिसर में आने वाले सार्वजनिक उपक्रमों की संख्या में इजाफा हुआ है। 

पहले ही सात सार्वजनिक उपक्रम 44 विद्यार्थियों को नौकरी दे चुके हैं। कोल इंडिया ने सबसे अधिक 26 विद्यार्थियों को नौकरी दी है। आज की तारीख तक आईआईटी को माइक्रोसॉफ्ट, ओरैकल, स्प्रिंकलर तथा डेल्टा इलेक्ट्रानिक्स जैसी कंपनियों से 24 अंतरराष्ट्रीय पेशकश मिली हैं।

 

Trending news