पेट्रोल-डीजल है महंगा, लेकिन यहां मिल रहा 7500 रुपए का जबरदस्त Cashback
Advertisement
trendingNow1448462

पेट्रोल-डीजल है महंगा, लेकिन यहां मिल रहा 7500 रुपए का जबरदस्त Cashback

पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना बदलती हैं और लोग भी रोजाना पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं. लेकिन, अगर पेट्रोल का पेमेंट करने पर कैशबैक मिले तो कैसा रहे.

पेट्रोल-डीजल है महंगा, लेकिन यहां मिल रहा 7500 रुपए का जबरदस्त Cashback

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर अक्सर हम सोचते हैं कि यह कब कम होंगी. लेकिन, सस्ता होने के बजाए पेट्रोल के दाम लगातर ऊंची दर पर बने हुए हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना बदलती हैं और लोग भी रोजाना पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं. लेकिन, अगर पेट्रोल का पेमेंट करने पर कैशबैक मिले तो कैसा रहे. या अगर यूं कहा जाए कि आप पेमेंट तो करेंगे लेकिन वो पैसा आपको वापस मिल जाए तो विश्वास नहीं होगा. लेकिन, पेटीएम ने एक जबरदस्त ऑफर निकाला है. इससे आपको पेट्रोल-डीजल भरवाने पर सबसे बड़ा कैशबैक ऑफर किया जा रहा है. कैशबैक वो भी 7,500 रुपये तक का. अगर आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के बाद Paytm से पेमेंट करते हैं तो आप 7,500 रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं. 

1 अगस्त से शुरू हुआ ऑफर
Paytm ने यह ऑफर 1 अगस्त 2018 से शुरू किया है. 31 जनवरी 2019 तक पेट्रोल पेमेंट करने पर ऑफर का लाभ मिल सकता है. ऑफर के तहत आपके सभी ट्रांजैक्शन की न्यूनतम ट्रांजैक्शन वैल्यू 50 रुपए होनी चाहिए. यानी, आपको कम से कम 50 रुपए का पेट्रोल भरवाना होगा. 

दिन में एक पेमेंट पर फायदा
कैशबैक का लाभ दिन में सिर्फ एक बार ही लिया जा सकता है. मतलब यह कि अगर आप दिन में कई बार पेट्रोल भरवाएंगे और उसका पेमेंट पेटीएम से करेंगे तो आपको कैशबैक सिर्फ पहली ट्रांजैक्शन पर ही मिलेगा. पेटीएम की शर्तों के मुताबिक, कैशबैक आपके ट्रांजैक्शन के 48 घंटों के भीतर आपके Paytm वॉलेट में आ जाएगा.

कैसे मिलेगा 7,500 रुपए तक का कैशबैक
पेट्रोल पंप पर पहली पेटीएम पेमेंट करने पर आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल पर 50 रुपए का फ्लैट कैशबैक और पेटीएम पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करते हुए 10 रुपए का फ्लैट कैशबैक मिलेगा. वहीं, दूसरी बार पेट्रोल की पेमेंट पेटीएम से करने पर मूवी टिकट पर 100 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. तीसरा ट्रांजेक्शन करने पर आपको Oyo रूम्स का 350 रुपए का कैशबैक मिलेगा. चौथी ट्रांजैक्शन पर आपको DTH रिचार्ज पर 25 रुपए का फ्लैट कैशबैक मिलेगा.

fallback

हर 10वें ट्रांजैक्शन पर 1,350 रुपए का कैशबैक
पेट्रोल पंप पर पांचवां ट्रांजैक्शन करने पर आपको मूवी टिकट खरीदने पर 200 रुपए का कैशबैक मिलेगा. वहीं, छठे ट्रांजैक्शन पर 25 रुपए का फ्लैट कैशबैक मिलेगा. 10 वें ट्रांजेक्शन पर आपको 1,350 रुपए का कैशबैक मिलेगा. इसके बाद हर 10वें ट्रांजैक्शन पर आपको 1,350 रुपए का कैशबैक मिलेगा. ऑफर से जुड़े सभी नियम, शर्तों और जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. (https://paytm.com/offer/petrol-pump-offers/)

31 जनवरी 2019 तक ही उठाएं फायदा
पेटीएम के कैशबैक ऑफर का फायदा 31 जनवरी 2019 तक ही उठाया जा सकता है. पेट्रोल पंप पर Paytm से पहला ट्रांजैक्शन करने के बाद आपके पास 7,500 रुपए वाले कैशबैक ऑफर में शामिल होने के लिए एक SMS आएगा. आप अपने प्रोफाइल सेक्शन में दिए गए कैशबैक ऑफर्स पर क्लिक करके इसका लाभ उठा सकते हैं.pa

Trending news