शुक्रवार को एक बार फिर राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 22 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
Trending Photos
नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया और क्रूड की बढ़ती कीमतों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 22 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
इस बढ़त के बाद शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.52 प्रति/लीटर तो वहीं डीजल की कीमत 70.21 प्रति लीटर हो गई है. जो अब तक का सबसे ऊंचा रिकॉर्ड है. दिल्ली में इससे पहले 28 अगस्त को डीजल की कीमत 69.61 रुपए प्रति लीटर के हाई लेवल पर पहुंच गई थी.
Price of petrol in Delhi at Rs 78.52/litre (increase by Rs 0.22/litre) and price of Diesel at Rs 70.21/litre (increase by Rs 0.28/litre). Price of petrol in Mumbai at Rs 85.93/litre (decrease by Rs 0.21/litre) and price of Diesel at Rs 74.54/litre (decrease by Rs 0.30/litre). pic.twitter.com/9d17TpS5z7
— ANI (@ANI) August 31, 2018
Correction: Price of petrol in Mumbai at Rs 85.93/litre (increase* by Rs 0.21/litre) and price of Diesel at Rs 74.54/litre (increase* by Rs 0.30/litre). https://t.co/COgLzE14BV
— ANI (@ANI) August 31, 2018
मुंबई में भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली के अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. मुंबई में पेट्रोल 21 पैसे की बढ़त के साथ 85.93 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल में 30 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.54 प्रति लीटर रुपए पहुंच गया है. बता दें कि यह लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. इससे पहले गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ था.
15 साल पुरानी व्यवस्था हुई खत्म
पिछले साल जून में तेल कंपनियों ने हर महीने की पहली और 16 तारीख को तेल की कीमत में बदलाव करने वाली 15 साल पुरानी व्यवस्था को खत्म कर दिया था. उसकी जगह उन्होंने रोजाना कीमतों में बदलाव के तरीके को अपनाया.