पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे. रोजाना बढ़ती कीमतों का बोझ आम आदमी पर पड़ रहा है. लगातार 11 दिनों से इनकी कीमतों में इजाफा हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे. रोजाना बढ़ती कीमतों का बोझ आम आदमी पर पड़ रहा है. लगातार 11 दिनों से इनकी कीमतों में इजाफा हो रहा है. पेट्रोल कुल मिलाकर 2.50 रुपए महंगा हो गया है. दिल्ली में आज पेट्रोल पर 0.30 पैसे की बढ़ोतरी की गई. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.47 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है. वहीं, डीजल के दाम भी रिकॉर्ड स्तर पर हैं. डीजल में 19 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में डीजल 68.53 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
मुंबई पर सबसे ज्यादा मार
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की मार सबसे ज्यादा मुंबई पर पड़ी है. यहां पेट्रोल की कीमत 85 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई है. यहां गुरुवार को पेट्रोल 85.29 रुपए हो और डीजल 72.96 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
आज क्या हैं आपके शहर में पेट्रोल का भाव
दिल्ली- 77.47 रुपए, गुरुग्राम- 77.99 रुपए, नोएडा- 78.12 रुपए, फरीदाबाद- 78.24 रुपए, गाजियाबाद- 78.00 रुपए, चेन्नई- 80.42 रुपए, कोलकाता- 80.12 रुपए, मुंबई-85.29 रुपए, लखनऊ- 78.06 रुपए, बंगलुरु- 78.73 रुपए, भोपाल- 83.08 रुपए, पटना- 82.94 रुपए.
आपके शहर में डीजल का भाव
दिल्ली- 68.53 रुपए, गुरुग्राम- 69.43 रुपए, नोएडा- 68.73 रुपए, फरीदाबाद- 69.66 रुपए, गाजियाबाद- 68.59 रुपए, चेन्नई- 72.35 रुपए, कोलकाता- 71.08 रुपए, मुंबई- 72.96 रुपए, बंगलुरु- 69.71 रुपए, भोपाल- 72.13 रुपए, लखनऊ- 68.69 रुपए, पटना- 73.22 रुपए.
टैक्स समीक्षा की जरूरत- HPCL
पेट्रोल-डीजल कीमतों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बीच हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन (HPCL) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार सुराना ने पेट्रोलियम उत्पादों पर लागू टैक्स की समीक्षा करने की सलाह दी है. उन्होंने यह सही वक्त है जब इनकी समीक्षा की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ग्राहकों को राहत पहुंचाने के लिय यह एकदम जरूरी हो गया है.
दीर्घकालिक समाधान पर विचार
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां केंद्री की बीजेपी सरकार पर लगातार हमले कर रही हैं. इस पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनकी सरकार मुल्य वृद्धि के दीर्घकालिक समाधान पर विचार कर रही है.