पेट्रोल 50 पैसे, डीजल 64 पैसे महंगा, लगातार तीसरे दिन बढ़े दाम, जानें आज का भाव
Advertisement
trendingNow1401312

पेट्रोल 50 पैसे, डीजल 64 पैसे महंगा, लगातार तीसरे दिन बढ़े दाम, जानें आज का भाव

तेल कंपनियों ने कर्नाटक चुनाव के चलते 19 दिन तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. 24 अप्रैल के बाद 14 मई को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी जारी है. लगातार तीसरे दिन बढ़ाए गए दाम.

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं. लगातार तीसरे दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ा इजाफा किया है. कर्नाटक चुनाव खत्म होने के बाद से पेट्रोल करीब 50 पैसे और डीजल 64 पैसे महंगा हो चुका है. बुधवार को पेट्रोल पर 15 पैसे बढ़ाए गए. वहीं, डीजल पर 21 पैसे बढ़ाए गए हैं. बता दें, तेल कंपनियों ने कर्नाटक चुनाव के चलते 19 दिन तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. 24 अप्रैल के बाद 14 मई को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए.

  1. तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ा इजाफा किया
  2. तीन दिन में पेट्रोल करीब 50 पैसे और डीजल 64 पैसे महंगा
  3. बुधवार को पेट्रोल पर 15 पैसे, डीजल पर 21 पैसे बढ़ाए गए

क्या है आज का भाव
दिल्ली में आज यानी बुधवार को पेट्रोल 75.09 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में इसका भाव 66.56 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं. दिल्ली में पेट्रोल के दाम इस वक्त 5 साल के उच्चतम स्तर पर हैं. वहीं, डीजल का यह अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. 

इस तरह 30% तक सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, सरकार को मिला फॉर्मूला

अन्य महानगरों में क्या है हाल
मुंबई में पेट्रोल के दाम 82.94/लीटर, डीजल 70.87/लीटर पर पहुंच गए हैं. मुंबई में आज पेट्रोल पर 15 पैसे वहीं, डीजल पर 22 पैसे बढ़ाए गए हैं. कोलकाता में पेट्रोल पर 14 पैसे बढ़ाए गए हैं और इसका भाव 77.788/लीटर पर पहुंच गए हैं. वहीं डीजल पर 21 पैसे बढ़ाए गए हैं, इसका भाव 69.102/लीटर पर पहुंच गए हैं. चेन्नई में सबसे ज्यादा पेट्रोल पर 16 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल का भाव 77.929/लीटर पहुंच गया है. वहीं, डीजल के दाम 70.243/लीटर पहुंच गए हैं. डीजल में 23 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.

एक महीने में डेढ़ रुपए महंगा हुआ पेट्रोल
पिछले एक महीने के ट्रेंड की बात करें तो पेट्रोल करीब 1.5 रुपए और डीजल पर करीब 2 रुपए बढ़ाए हैं. अप्रैल की शुरुआत में पेट्रोल के दाम 73.56 रुपए के पास थे. 16 मई तक यह दाम 75 रुपए के पार निकल गया है. वहीं, डीजल की कीमतें पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ी हैं. अप्रैल की शुरुआत में डीजल 64.96 के करीब था. 16 मई तक डीजल के दाम 66.56 पर पहुंच गए हैं यानी इसमें करीब दो रुपए का इजाफा हुआ है.

क्यों बढ़ रहे हैं दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करते हैं. कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. ब्रेंट क्रूड जहां 78 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है वहीं, नायमैक्स पर क्रूड के दाम 71 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल चुकी हैं. इससे पहले कच्चा तेल 2014 में इतना महंगा हुआ था. करीब 4 साल के बाद कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. 

और कितने बढ़ेंगे दाम
सीनियर एनालिस्ट अरुण केजरीवाल का मानना है कि पेट्रोल और डीजल पर करीब 4-5 रुपए की बढ़ोतरी होगी. क्योंकि, तेल कंपनियां 19 दिन तक कीमतें होल्ड रखकर नुकसान उठा चुकी हैं. जिसकी वजह से तेल कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है. क्रूड की बढ़ती कीमतों से भी तेल कंपनियों को नुकसान पहुंचा है. अब इसकी भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल का महंगा होना तय है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 76 रुपए और डीजल 68 रुपए का स्तर छू सकता है.

Trending news