मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही भारत में अपनी पॉपुलर हैचबैक और सिडैन कारों का CNG वेरिएंट लॉन्च करने वाली है. इन नए वेरिएंट्स की लिस्ट में स्विफ्ट सीएनजी (Swift CNG), डिजायर CNG (Dzire CNG) और विटारा ब्रेजा (Brezza CNG) शामिल हैं. इसके साथ ही कंपनी ने सेलेरियो का न्यू जेनरेशन वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारियां भी की हैं. ये सभी कारें बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स से लैस होंगी.
सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 सीटर कारों में लिस्ट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट का नाम काफी ऊपर है. लोग इस कार के लुक पर परफॉर्मेंस के दीवाने हैं. इसी के चलते कंपनी ने अब इसका CNG वेरिएंट भी लॉन्च करने का फैसला किया है. इस कार की संभावित खूबियों की बात करें तो CNG किट के साथ ही इसमें 1.2 लीटर का ड्यूलजेट K12C पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 70bhp तक की पावर और 95Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकेगी.
मारुति सुजुकी की आरामदायक और स्पेशियस 5 सीटर डिजायर (Dzire) कार जल्द ही अपने CNG वेरिएंट के साथ मार्केट में कदम रखने वाली है. इस कार की संभावित खूबियों की बात करें तो इनमें भी CNG किट के साथ ही 1.2 लीटर का Dualjet K12C पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 70bhp तक की पावर और 95Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकेगा.
भारत में CNG कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए मारुति ने विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) का CNG वेरिएंट भी लॉन्च करने का फैसला किया है. इस कार में 1.5 लीटर K15 नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन देखने को मिलेगा, जो 91 bhp तक की पावर और 122 Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. ब्रेजा सीएनजी को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ पेश किया जाएगा.
मारुति सुजुकी जेन सेलेरियो में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी स्टीयरिंग व्हील समेत अन्य फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें WagonR जैसा 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 83bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा. यह इंजन सेलेरियो से मौजूदा मॉडल में लगे इंजन से काफी बेहतर है. अपकमिंग सेलेरियो में 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स जैसे ऑप्शन दिखेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़