Trending Photos
नई दिल्ली : जन धन योजना के बाद सरकार शनिवार को तीन बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शुरू करने जा रही है। इनमें एक पेंशन और दो बीमा योजनायें होंगी।
इन योजनाओं की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 9 मई को की जाएगी, जहां अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) तथा अटल पेंशन योजना (एपीवाई) का शुभारंभ किए जाने के दिन देश भर में एक दर्जन से अधिक केन्द्रीय मंत्री भी इस योजना के बारे में बतायेंगे।
वित्त मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि इन पहलकदमियों का ध्येय सामाजिक सुरक्षा संरक्षण तक सुगम तरीके से पहुंच सुनिश्चित करना है। देश में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), वित्त मंत्री अरुण जेटली (मुंबई), विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (भोपाल), शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू (वाराणसी), खाद्य मंत्री रामविलास पासवान (पटना), सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (भागलपुर) इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।