पंजाब नेशनल बैंक ने मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा को आसान बनाने के लिए एक नया फॉर्मेट बनाया है. इससे ग्राहकों को अच्छी सुविधा मिलेगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है. दरअसल, बैंक में हुए 11600 करोड़ से ज्यादा के 'महाघोटाला' ने आम नागरिक से लेकर सरकार तक को चौंका दिया है. इस बीच बैंक ग्राहकों में चिंता है कि उनके पैसे पर इसका असर होगा या नहीं, बैंक शाखाओं में काम निपटेगा या नहीं. ऐसे में अगर आपका भी इस सरकारी बैंक में खाता है तो आप घर बैठकर भी अपने काम निपटा सकते हैं.
ग्राहकों की मदद के लिए आया नया फॉर्मेट
पंजाब नेशनल बैंक ने मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा को आसान बनाने के लिए एक नया फॉर्मेट बनाया है. इससे ग्राहकों को अच्छी सुविधा मिलेगी और घर बैठे उनके काम हो जाएंगे. इस फॉर्मेट में ग्राहकों को अपना बैलेंस जानने समेत अन्य काम करने के लिए सिर्फ कुछ कीवर्ड डालने होंगे और आपका काम हो जाएगा.
ऐसे मिलेगी SMS बैंकिंग सुविधा
पीएनबी एसएमएस बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको पहले अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना होगा. इसके लिए किसी भी नजदीकी पीएनबी ब्रांच में जाकर अपने नंबर को रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आप इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
बैलेंस चेक करना भी बहुत आसान
बैलेंस चेक समेत अन्य कामों के लिए आपको 5607040 पर एसएमएस भेजना होगा. इससे आप आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकेंगे.
कैसे करें SMS
BAL /space/ 16 digit अकाउंट नंबर लिखकर भेज दें
मिनी स्टेटमेंट का फॉर्मेट
अगर आपको SMS के द्वारा मिनी स्टेटमेंट चाहिए तो आपको SMS में MINSTMT/space/16 digit Account Number
फंड्स सेल्फ ट्रांसफर का फॉर्मेट
SLFTRF/space/अकाउंट नंबर(जिससे भेजना है) /space/अकाउंट नंबर(जिसमें भेजना है)/space/AMOUNT
चेक स्टेटस का फॉर्मेट
CHQINQ/space/चेक नंबर/space/ 16 digit अकाउंट नंबर
चेक की स्टॉप पेमेंट का फॉर्मेट
STPCHQ/space/चेक नंबर /space/ 16 digit अकाउंट नंबर
बिना इंटरनेट के यूज कीजिए ऐप
आप PNB MobiEase सिंगल टच ऐप अगर अपने मोबाइल में रखते हैं, तो आप बिना इंटरनेट के भी एसएमएस बैंकिंग का फायदा उठा सकते हैं. यह सभी सुविधा उन लोगों के लिए उपलब्ध होगी, जो एसएमएस अलर्ट के लिए रजिस्टर्ड होंगे.