PPF में हर महीने कितना करें निवेश? आपको भी है कंफ्यूजन तो यहां देखें पूरी कैलकुलेशन
Advertisement
trendingNow11971213

PPF में हर महीने कितना करें निवेश? आपको भी है कंफ्यूजन तो यहां देखें पूरी कैलकुलेशन

Public Provident Fund Scheme: आज हम आपको बताएंगे कि ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹5000 के निवेश पर आपको 15 साल और 20 साल के बाद में कितने रुपये का फंड मिलेगा.

PPF में हर महीने कितना करें निवेश? आपको भी है कंफ्यूजन तो यहां देखें पूरी कैलकुलेशन

PPF Scheme: अगर आप भी पीपीएफ स्कीम (Public Provident Fund Scheme) में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि हर महीने कितने रुपये का निवेश करना चाहिए... तो अब बिल्कुल भी टेंशन न लें. आज हम आपको बताएंगे कि ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹5000 के निवेश पर आपको 15 साल और 20 साल के बाद में कितने रुपये का फंड मिलेगा.

बता दें Public Provident Fund में फिलहाल 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इसी ब्याज दर के साथ अगर आप 15 या 20 साल के लिए निवेश करेंगे तो बड़ा फंड तैयार हो सकता है. आइए देखिए कैलकुलेशन - 

1000 रुपये मंथली निवेश 

अगर आप पीपीएफ स्कीम में हर महीने 1000 रुपये लगाते हैं तो 15 साल के बाद में आपको 3.25 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा अगर आप 20 साल तक निवेश करते हैं तो आपको 5.32 लाख रुपये मिलेंगे. 

2000 रुपये मंथली निवेश

इसके अलावा अगर आप इस सरकारी स्कीम में हर महीने 2000 रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 15 साल बाद 6.50 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर इसको 5 साल के लिए और बढ़ाते हैं यानी 20 साल बाद आपको 10.65 लाख रुपये मिलेंगे. 

3000 रुपये मंथली निवेश

अगर आप हर महीने 3000 रुपये का निवेश करते हैं तो 10 साल के बाद में आपको 9.76 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं, 20 साल के बाद में आपको इस निवेश पर 15.97 लाख रुपये मिलेंगे. 

5000 रुपये मंथली निवेश

पीपीएफ स्कीम में अगर आप हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं तो 15 साल के बाद में 16.27 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा 20 साल बाद इस निवेश पर 26.63 लाख रुपये मिलेंगे. 

मैच्योरिटी पर वापस मिल जाएगा पूरा पैसा

आपको बता दें जब आपके पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी पूरी हो जाएगी तो आपने जो भी पैसा जमा किया होगा उसके साथ में आपको ब्याज की राशि मिल जाएगी. इसमें अकाउंट क्लोज होने की स्थिति में आपका पूरा पैसा अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है. इसके साथ ही बता दें मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा और ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री है. इस पर सरकार की तरफ से कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा. 

Trending news