रेलवे ने बंद की यह सुविधा, आपके लिए भी जानना है जरूरी
Advertisement
trendingNow1379974

रेलवे ने बंद की यह सुविधा, आपके लिए भी जानना है जरूरी

भारतीय रेलवे ने अपनी एक महत्वपूर्ण सेवा को बंद कर दिया है. रेलवे की इस सेवा को बंद करने का सीधा असर यात्रियों पर पड़ेगा.

रेलवे ने बंद की यह सुविधा, आपके लिए भी जानना है जरूरी

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने अपनी एक महत्वपूर्ण सेवा को बंद कर दिया है. रेलवे की इस सेवा को बंद करने का सीधा असर यात्रियों पर पड़ेगा. नए फैसले के तहत रेलवे ने आई टिकट (i ticket) की बिक्री को बंद कर दिया है. रेलवे की इस सुविधा के तहत यात्री पेपर टिकट को ऑनलाइन ले सकते थे. एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार IRCTC ने अपनी वेबसाइट के माध्‍यम से i-Ticket बुकिंग को हटाने का फैसला लिया है. नया नियम 1 मार्च से लागू हो गया है.

  1. साल 2002 में शुरू हुई थी रेलवे की आई टिकट बुकिंग सेवा
  2. 1 मार्च 2018 से आईआरसीटीसी ने इस सुविधा को बंद किया
  3. कागज के प्रयोग को कम करने के लिए उठाया यह कदम

दिए गए पते पर डिलीवर करते थे टिकट
इस सुविधा को आईआरसीटीसी ने साल 2002 में शुरू किया था. इसके अंतर्गत IRCTC की वेबसाइट से रेलवे काउंटर की तरह पेपर टिकट जेनरेट किया जा सकता था. टिकट की बुकिंग होने के बाद रेलवे की तरफ से इस टिकट को यात्री के दिए गए पते पर डिलीवर कर दिया जाता था. इसके लिए रेलवे की तरफ से स्‍लीपर/ सेकंड क्‍लास के लिए 80 रुपये और एसी के लिए 120 रुपये प्रति टिकट लिए जाते थे.

'भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल 2018' संसद में पेश, नीरव मोदी-माल्या से ऐसे वसूल होगा पैसा

दो से तीन दिन पहले करनी होती थी बुकिंग
चेन्‍नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, मैसूर, मदुरै, कोंयबटूर में आई टिकट को यात्रा की तिथि से दो दिन पहले भी बुक किया जा सकता था. अन्‍य शहरों में इसे तीन दिन पहले बुक करना होता था. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि साल 2011 में मोबाइल में आए मैसेज को रेलवे टिकट के तौर पर मान्य करने के बाद आई-टिकट को मंगाने वालों की संख्या में कमी आई है. इसके तहत मोबाइल में टिकट बुकिंग का मैसेज और फोटो आईडी दिखाने पर आप ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं.

मजबूर हुए मुकेश अंबानी, अब चाह कर भी नहीं कर पाएंगे ये काम

रेलवे का इको फ्रेंडली स्टेप
रेलवे अधिकारी ने बताया कि आई टिकट की सुविधा ऐसे यात्रियों के लिए शुरू की गई थी जो ई-टिकट का प्रिंट आउट नहीं ले पाते थे या ग्रामीण इलाकों में रहते हैं. आईआरसीटीसी की तरफ से आई-टिकट की सुविधा को बंद करने के कदम को इको फ्रेंडली स्टेप बताया जा रहा है. कागज के प्रयोग को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है.

Trending news