रिलायंस Jio का डबल धमाका, जानिए क्या है 'हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान' में खास
Advertisement
trendingNow1359556

रिलायंस Jio का डबल धमाका, जानिए क्या है 'हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान' में खास

रिलायंस जियो के अन्य प्लान 399 रुपये, 459 रुपये, 499 रुपये व 509 रुपये शुल्क वाले हैं जिनकी वैधता अवधि व डेटा लाभ भिन्न है. 

रिलायंस Jio का डबल धमाका, जानिए क्या है 'हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान' में खास

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नये प्लान की घोषणा शुक्रवार (22 दिसंबर) की. कंपनी का कहना है कि वह यह पेशकश ‘हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान’ के तहत कर रही है. इसके तहत एक प्लान 199 रुपये का है जिसमें उसके प्राइम ग्राहक को 28 दिन तक हर दिन 1.2 जीबी 4जी डेटा मिलेगा. वहीं 299 रुपये के प्लान में जियो के प्राइम ग्राहकों को हर दिन 2जीबी 4जी डेटा मिलेगा. इसकी वैधता भी 28 दिन है. इन प्लान में उसके ग्राहकों के लिए जियो के सभी एप, वॉयस कॉल व एसएमएस नि:शुल्क रहेंगे.

  1. एक प्लान 199 रुपये का है जिसमें 28 दिन तक हर दिन 1.2 जीबी 4जी डेटा मिलेगा. 
  2. वहीं 299 रुपये के प्लान में 28 दिन तक 2जीबी 4जी डेटा मिलेगा.
  3. ग्राहकों के लिए जियो के सभी एप, वॉयस कॉल व एसएमएस नि:शुल्क रहेंगे.

यहां जारी बयान में कंपनी ने कहा है कि ये अपनी तरह के पहले मासिक प्लान हैं जिनमें वह अधिक डेटा लाभ दे रही है. रिलायंस जियो के अन्य प्लान 399 रुपये, 459 रुपये, 499 रुपये व 509 रुपये शुल्क वाले हैं जिनकी वैधता अवधि व डेटा लाभ भिन्न है. 

Trending news