रिलायंस Jio के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, ये मुफ्त सेवाएं हो सकती हैं 'पेड'
Advertisement
trendingNow1452866

रिलायंस Jio के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, ये मुफ्त सेवाएं हो सकती हैं 'पेड'

रिलायंस जियो के ग्राहकों को जियो टीवी, जियो म्‍यूजिक सहित अन्य लोकप्रिय ऐप के इस्तेमाल पर पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.

कंपनी अपनी एंटरटेनमेंट सेवाओं को फ्री सब्सिडाइज्‍ड कंटेट से फ्रीमियम मॉडल में लेकर आ रही है. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: रिलायंस जियो (JIO) वालों के लिए बुरी खबर है. वह अपनी एंटरटेनमेंट एप्‍लीकेशंस को पेड बना सकती है. इससे ग्राहकों को जियो टीवी, जियो म्‍यूजिक सहित अन्य लोकप्रिय ऐप के इस्तेमाल पर पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी एंटरटेनमेंट सेवाओं को फ्री सब्सिडाइज्‍ड कंटेट से फ्रीमियम मॉडल में लेकर आ रही है. फ्रीमियम एक ऐसा ऑनलाइन बिजनेस मॉडल है जिसमें बेसिक सर्विस मुफ्त उपलब्‍ध कराई जाती है लेकिन एडवांस फीचर पेड होते हैं.

अभी कई सेवाएं मुफ्ते दे रही कंपनी
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक जियो अभी अन्‍य कंपनियों से प्रतिद्वंद्विता में एंटरटेनमेंट एप मुफ्त उपलब्‍ध करा रही है. इससे उसके यूजर लगातार बढ़ रहे हैं. ग्राहकों को अब जियो टीवी, जियो म्‍यूजिक सहित अन्य लोकप्रिय ऐप के इस्तेमाल के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. जियो के लॉन्च पर रिलायंस ने ग्राहकों को जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो म्यूजिक, जियो मैगजीन सहित अन्य लोकप्रिय ऐप के फ्री इस्तेमाल की सुविधा दी थी जो अभी जारी है.

fallback

सभी फोन पर मिलेगा व्‍हाट्स एप
रिलायंस जियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्स एप सभी जियो फोन्स पर 20 सितम्बर से उपलब्ध करा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी दूरसंचार कंपनी के मुताबिक, वाट्स एप ने जियोफोन के लिए अपने मैसेंजिंग एप का नया वर्जन विकसित किया है, जो जियो-काई ओएस पर चलता है. इसे जियो फोन और जियो फोन2 दोनों के लिए डाउनलोड किया जा सकता है.

रिलायंस जियो इंफोकॉम लि. के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा था, 'अनकनेक्टेड को कनेक्ट करने की मुहिम में कई साझेदार इस पहल को मजबूती प्रदान करने के लिए सामने आए हैं. ऐसा ही एक साथी जो वास्तव में शुरुआत से ही हमारे साथ खड़ा है, वह है फेसबुक और उसका पारिस्थितिकी तंत्र.'

Trending news