रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की गुरुवार को हुई AGM में जियो फोन व ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं हुईं.
Trending Photos
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की गुरुवार को हुई AGM में जियो फोन व ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं हुईं. कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने जियो फोन-2 की लांचिंग की तारीख का ऐलान किया. जियो फोन-2 की बिक्री 15 अगस्त से शुरू होगी. इसमें जिन उपभोक्ताओं के पास जियो फोन नहीं है उन्हें नया जियो फोन मात्र 501 रुपए और पुराना फीचर फोन देकर मिल जाएगा. जियो फोन 2 की कीमत 2999 रुपए होगी.
फीचर फोन है पहले लाॅॅॅन्च जियो फोन
जियो फोन बीते साल लॉन्च हुआ था. यह फीचर फोन है. वहीं जियो फोन 2 एडवांस फीचर वाला फोन है. इस पर सबसे लोकप्रिय ऐप फेसबुक, व्हाट्सऐप और यूट्यूब भी चलेगा. यही इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है. जिन मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के पास जियो फोन नहीं है वे इसे अभी खरीद सकते हैं. यह फोन 1500 रुपए में उपलब्ध है.
Update :
Reliance #Jio's "JioPhone Monsoon Hungama Exchange Offer" wherein customer can exchange their old / exiting feature phone and get new Jio Phone at Rs.501, to be available for #JioPhone 1, not for #JioPhone2 pic.twitter.com/53QKSJSWRl
— SANJAY BAFNA (@sanjaybafna) July 6, 2018
जियो फोन-2 की विशेषताएं
इस जियो फोन पर फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब मिलेंगे.
इस फोन में एफएम, वाई फाई, जीपीएस की सुविधा मिलेगी.
फोन में 512 एमबी की रैम होगी. इंटरनल मेमोरी 4 जीबी होगी.
आज हम एक नई #JioPhone योजना, जियोफोन "मॉनसून हंगामा" लॉन्च कर रहे हैं। इस ऑफर के तहत, अपने पुराने फीचर फोन के बदले आप केवल 501 रुपये की प्रभावी कीमत चुका कर एक नया जियोफोन प्राप्त कर सकते हैं: मुकेश अंबानी #RILAGM
— Flame of Truth (@flameoftruth) July 5, 2018
फोन की मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.
फोन में डुअल सिम की सुविधा होगी. लाउड मेनो स्पीकर होगा.
इसकी बैटरी 2000 एमएएच की होगी.
2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा.