SBI ने शुरू की जीरो बैलेंस वाले अकाउंट की सुविधा, ये हैं शर्त
Advertisement
trendingNow1383681

SBI ने शुरू की जीरो बैलेंस वाले अकाउंट की सुविधा, ये हैं शर्त

अगर आप भी बैंक खाते में बैलेंस कम होने पर बार-बार लगने वाली पैनाल्टी से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है. जी हां, ऐसे ग्राहकों के लिए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) की तरफ से जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की सुविधा दी जा रही है.

SBI ने शुरू की जीरो बैलेंस वाले अकाउंट की सुविधा, ये हैं शर्त

नई दिल्ली : अगर आप भी बैंक खाते में बैलेंस कम होने पर बार-बार लगने वाली पैनाल्टी से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है. जी हां, ऐसे ग्राहकों के लिए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) की तरफ से जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की सुविधा दी जा रही है. यदि आप भी जीरो बैलेंस वाला अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको खाते में बैलेंस मेंनटेन करने की टेंशन नहीं रहेगी. दरअसल एसबीआई ने योनो एप (YONO APP) के जरिए सेविंग अकाउंट खोलने पर यह जीरो बैलेंस वाला खाता खोलने का ऑफर दिया है.

  1. 31 अगस्त 2018 तक खुलवा सकते हैं जीरो बैलेंस वाला अकाउंट
  2. जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए बैंक की तरफ से पांच शर्तें तय की गई हैं
  3. योनो ऐप के माध्यम से आप भी खोल सकेंगे जीरो बैलेंस वाला अकाउंट

बैलेंस मेनटेन करने की जरूरत नहीं
एसबीआई के योनो ऐप के माध्यम से खोले गए अकाउंट में आपको बैलेंस मेनटेन करने की भी जरूरत नहीं होगी यानी जीरो बैलेंस पर आपके ऊपर कोई पैनाल्टी नहीं लगेगी. इस ऑफर के बारे में एसबीआई की तरफ से अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई. एसबीआई के ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार जो लोग बैंक के योनो ऐप (यू नीड ओनली वन) के माध्यम से नया अकाउंट खोलेंगे उन्हें बैंक की तरफ से जीरो बैलेंस वाले अकाउंट की सुविधा दी जाएगी.

डिफॉल्टर टैग वाला पहला बैंक होगा PNB, समझिए इससे क्या फायदा, क्या नुकसान?

31 अगस्त तक खुलवा सकते हैं खाता
यदि आप भी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो 31 अगस्त 2018 से पहले खाता खुलवाना होगा. इसके बाद खाता खुलवाने वालों को यह सुविधा नहीं मिलेगी. इसके अलावा इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बैंक की तरफ से कुछ नियम व शर्तें भी रखी गई हैं. यदि आप भी इन शर्तों को पूरा कर रहे हैं तो बैंक की तरफ से आपको जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा मिल सकती है.

fallback

एसबीआई की शर्तें

  • इस सुविधा का लाभ केवल भारत की नागरिकता रखने वाले लोग ही उठा सकते हैं. ऐसे भारतीयों की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उनके ऊपर कोई विदेशी टैक्स लायबिलिटी नहीं होनी चाहिए.
  • अगर आप भी यह अकाउंट खोलने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास 12 डिजिट के आधार नंबर के साथ ही PAN भी होना चाहिए. यदि आधार और पैन में आपका नाम या अन्य जानकारी नहीं मिल रही तो आपके आधार की डिटेल्स को ही माना जाएगा.
  • ग्राहक के पास वैध और एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिए, जो उसके नाम पर रजिस्टर्ड हो. साथ ही आपकी एक ई-मेल आईडी भी होनी चाहिए, जिससे कि आप इस सेवा का लाभ उठा सकें.
  • इसके अलावा ग्राहक के पास पूरा ई-केवाईसी होना चाहिए. जीरो बैलेंस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपको नजदीकी एसबीआई ब्रांच पर जाकर ई-केवाईसी के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कराना होगा.
  • एसबीआई के अनुसार एक मोबाइल नंबर पर केवल एक ही डिजिटल सेविंग अकाउंट खोला जा सकेगा.

MRP से ऊपर सामान बेचने पर 5 लाख जुर्माना, हो सकती है 2 साल की जेल, ऐसे करें शिकायत

बैंक ने जारी की चेतावनी
हाल ही में एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक चेतावनी भी जारी की है. बैंक की एडवाइजरी में ऑनलाइन हो रहे फ्रॉड से बचने की हिदायत दी गई है. एसबीआई ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर ग्राहकों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी अनजान शख्स को अपने खाते का नंबर देकर उसमें पैसे न मंगवाएं. बैंक की तरफ से इस ट्वीट में कहा गया है कि यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके लिए परेशानी हो सकती है. आप ऐसा करते हैं तो आपके खाते के जरिए मनी लॉड्रिंग, धोखाधड़ी या आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा सकता है.

Trending news