अगर आप भी बैंक खाते में बैलेंस कम होने पर बार-बार लगने वाली पैनाल्टी से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है. जी हां, ऐसे ग्राहकों के लिए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) की तरफ से जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की सुविधा दी जा रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली : अगर आप भी बैंक खाते में बैलेंस कम होने पर बार-बार लगने वाली पैनाल्टी से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है. जी हां, ऐसे ग्राहकों के लिए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) की तरफ से जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की सुविधा दी जा रही है. यदि आप भी जीरो बैलेंस वाला अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको खाते में बैलेंस मेंनटेन करने की टेंशन नहीं रहेगी. दरअसल एसबीआई ने योनो एप (YONO APP) के जरिए सेविंग अकाउंट खोलने पर यह जीरो बैलेंस वाला खाता खोलने का ऑफर दिया है.
बैलेंस मेनटेन करने की जरूरत नहीं
एसबीआई के योनो ऐप के माध्यम से खोले गए अकाउंट में आपको बैलेंस मेनटेन करने की भी जरूरत नहीं होगी यानी जीरो बैलेंस पर आपके ऊपर कोई पैनाल्टी नहीं लगेगी. इस ऑफर के बारे में एसबीआई की तरफ से अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई. एसबीआई के ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार जो लोग बैंक के योनो ऐप (यू नीड ओनली वन) के माध्यम से नया अकाउंट खोलेंगे उन्हें बैंक की तरफ से जीरो बैलेंस वाले अकाउंट की सुविधा दी जाएगी.
डिफॉल्टर टैग वाला पहला बैंक होगा PNB, समझिए इससे क्या फायदा, क्या नुकसान?
31 अगस्त तक खुलवा सकते हैं खाता
यदि आप भी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो 31 अगस्त 2018 से पहले खाता खुलवाना होगा. इसके बाद खाता खुलवाने वालों को यह सुविधा नहीं मिलेगी. इसके अलावा इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बैंक की तरफ से कुछ नियम व शर्तें भी रखी गई हैं. यदि आप भी इन शर्तों को पूरा कर रहे हैं तो बैंक की तरफ से आपको जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा मिल सकती है.
एसबीआई की शर्तें
MRP से ऊपर सामान बेचने पर 5 लाख जुर्माना, हो सकती है 2 साल की जेल, ऐसे करें शिकायत
बैंक ने जारी की चेतावनी
हाल ही में एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक चेतावनी भी जारी की है. बैंक की एडवाइजरी में ऑनलाइन हो रहे फ्रॉड से बचने की हिदायत दी गई है. एसबीआई ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर ग्राहकों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी अनजान शख्स को अपने खाते का नंबर देकर उसमें पैसे न मंगवाएं. बैंक की तरफ से इस ट्वीट में कहा गया है कि यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके लिए परेशानी हो सकती है. आप ऐसा करते हैं तो आपके खाते के जरिए मनी लॉड्रिंग, धोखाधड़ी या आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा सकता है.