Trending Photos
नई दिल्ली : घरेलू बचत को सही जगह निवेश करने में मदद एवं नए निवेश का एक माध्यम उपलब्ध कराने के लिए बाजार नियामक सेबी म्युनिसिपल बांडों को जारी करने एवं उन्हें बाजार में सूचीबद्ध कराने के लिए जल्द ही नियमों का एक मसौदा जारी करेगा।
अमेरिका जैसे विकसित देशों में म्युनिसिपल बांड एक लोकप्रिय वित्तीय उत्पाद है। सेबी के विचाराधीन प्रस्तावित रूपरेखा के तहत म्युनिसिपल बांड राज्यों, शहरों व अन्य सरकारी निकायों द्वारा जारी की जाने वाली ऋण प्रतिभूतियां होंगी। इन प्रतिभूतियों के निर्गम से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल भवन, स्कूल, राजमार्ग, अस्पताल, सीवेज प्रणाली एवं अन्य परियोजनाओं जैसे ढांचागत विकास में किया जाएगा।
सेबी की एक आंतरिक समिति कारपोरेट बांड व प्रतिभूति परामर्श समिति ने म्युनिसिपल बांडों के निर्गम व सूचीबद्धता के लिए नियम बनाने के लिए एक उप समिति गठित की है जिसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।