सेंसेक्स 248 अंक चढ़कर तीन माह के उच्चस्तर पर हुआ बंद
Advertisement

सेंसेक्स 248 अंक चढ़कर तीन माह के उच्चस्तर पर हुआ बंद

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 248 अंक की बढ़त के साथ 28,446.12 अंक पर पहुंच गया, जो इसका तीन महीने का उच्चस्तर है। सरकार द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों को आसान करने के लिए आज उठाए गए कदमों से बैंकिंग शेयर आकर्षण का केंद्र रहे। सरकार का निर्णय निजी बैंकिंग क्षेत्र के लिए एक बड़ा अच्छा निर्णय माना जा रहा है।

सेंसेक्स 248 अंक चढ़कर तीन माह के उच्चस्तर पर हुआ बंद

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 248 अंक की बढ़त के साथ 28,446.12 अंक पर पहुंच गया, जो इसका तीन महीने का उच्चस्तर है। सरकार द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों को आसान करने के लिए आज उठाए गए कदमों से बैंकिंग शेयर आकर्षण का केंद्र रहे। सरकार का निर्णय निजी बैंकिंग क्षेत्र के लिए एक बड़ा अच्छा निर्णय माना जा रहा है।

एफडीआई नियमों के सरलीकरण, सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने से नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,600 अंक के पार निकलकर 8,608.05 अंक पर बंद हुआ जो इसका तीन माह का उच्चस्तर है।

हेम सिक्योरिटीज के निदेशक गौरव जैन ने कहा, ‘बाजार में तेजी जारी है। सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के संबंध में विदेशी निवेश की संयुक्त सीमाएं लागू करने के निर्णय से पूंजी निवेश बढने की संभावना से बाजार में आज निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।’ 

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ढांचे को तर्कसंगत बनाने के लिए सरकार ने आज विभिन्न क्षेत्रों के संबंध में सभी प्रकार के विदेशी निवेश को मिलाकर संयुक्त विदेशी निवेश सीमा पेश की है। इन खबरों के बाद एक्सिस बैंक का शेयर 4.14 प्रतिशत, कोटक बैंक 4.03 प्रतिशत, यस बैंक 3.11 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.54 प्रतिशत, एसबीआई 1.29 प्रशित व आईसीआईसीआई बैंक 0.83 प्रतिशत चढ़ गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रूख के साथ 28,259.70 अंक पर खुलने के बाद 28,478.43 अंक तक चढ गया था। अंत में यह 247.83 अंक या 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,446.12 अंक पर बंद हुआ। यह 16 अप्रैल के बाद उसका शीर्ष स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 28,666.04 अंक पर बंद हुआ था।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.25 अंक या 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,600 अंक के पार 8,608.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,542.90 से 8,613.20 अंक के दायरे में रहा। इससे पहले 16 अप्रैल को निफ्टी 8,706.70 अंक पर बंद हुआ था। 

Trending news