RBI ने बाजार को किया निराश, सेंसेक्स 122 अंक टूटा
Advertisement
trendingNow1246899

RBI ने बाजार को किया निराश, सेंसेक्स 122 अंक टूटा

शेयर बाजारों में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट आई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 122.13 अंक टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर 29,000.14 अंक पर आ गया। रिजर्व बैंक द्वारा आज मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कमी नहीं किए जाने से निवेशकों में निराशा के बीच बाजार नीचे आया।

मुंबई : शेयर बाजारों में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट आई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 122.13 अंक टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर 29,000.14 अंक पर आ गया। रिजर्व बैंक द्वारा आज मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कमी नहीं किए जाने से निवेशकों में निराशा के बीच बाजार नीचे आया।

रीयल्टी व बैंकिंग शेयर ब्याज दर के प्रति संवेदनशीलता के कारण बिकवाली के दबाव में रहे। रिजर्व बैंक ने मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर को 7.75 प्रतिशत पर कायम रखा है। हालांकि सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) को आधा फीसद घटाकर 21.5 प्रतिशत किया गया है। बाजार उम्मीद कर रहा था कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती को जारी रखेगा। करीब 15 दिन पहले रिजर्व बैंक ने सबको हैरान करते हुए नीतिगत दरों में चौथाई फीसद की कटौती की थी।

बीएसई का बैंकिंग कंपनियों वाला सूचकांक बैंकेक्स 2.61 प्रतिशत लुढ़का, जबकि रीयल्टी सूचकांक में 1.43 फीसद की गिरावट आई। बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उंचा खुलने के बाद 29,253.06 अंक की उंचाई तक गया। हालांकि, रिजर्व बैंक की मौद्रिक घोषणा के बाद यह नकारात्मक दायरे में आ गया और एक समय 29,000 अंक से नीचे 28,900.41 अंक तक चला गया।

अंत में सेंसेक्स 122.13 अंक या 0.42 प्रतिशत के नुकसान से 29,000.14 अंक पर बंद हुआ। पिछले तीन दिन में सेंसेक्स 681.63 अंक या 2.30 प्रतिशत का नुकसान दर्ज कर चुका है। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचंेज का निफ्टी 40.85 अंक या 0.46 प्रतिशत के नुकसान से 8,756.55 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 8,726.65 से 8,837.30 अंक के दायरे में रहा।

बोनान्जा पोर्टफोलियो के सहायक कोष प्रबंधक हीरेन धाकन ने कहा, मौद्रिक नीति के नतीजों से बाजार में निराशा है। इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 629.97 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 नुकसान में रहे, जबकि 14 में लाभ रहा। एक्सिस बैंक का शेयर 4.95 प्रतिशत टूटा। टाटा पावर में 4.12 प्रतिशत, बजाज आटो में 3.74 प्रतिशत, एमएंडएम में 3.52 प्रतिशत, एचडीएफसी में 2.98 प्रतिशत व सिप्ला में 2.52 प्रतिशत का नुकसान रहा।

वहीं दूसरी ओर एसएसएलटी का शेयर 6.23 प्रतिशत चढ़ गया। भारती एयरटेल में 3.42 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.25 प्रतिशत व ओएनजीसी में 2.64 प्रतिशत की बढ़त रही। विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में स्वास्थ्य सेवा में 0.92 प्रतिशत और वाहन में 0.66 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं एफएमसीजी 1.06 प्रतिशत, धातु 0.80 प्रतिशत व टिकाउ उपभोक्ता सामान 0.50 प्रतिशत चढ़ गए।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रख रहा। चीन, हांगकांग व ताइवान के बाजार 0.29 से 2.45 प्रतिशत की बढ़त में रहे। जापान, दक्षिण कोरिया व सिंगापुर में 0.04 से 1.27 प्रतिशत की गिरावट आई। शुरआती कारोबार में यूरोपीय बाजार उपर चल रहे थे।

Trending news