सेंसेक्स 297 अंक टूटा, बाजार साढ़े तीन महीने के निम्न स्तर पर
Advertisement

सेंसेक्स 297 अंक टूटा, बाजार साढ़े तीन महीने के निम्न स्तर पर

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 297 अंक टूटकर साढ़े तीन महीने के निम्न स्तर 27,437.94 अंक पर बंद हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस की आय उम्मीद से कम रहने के कारण उसका शेयर 6 प्रतिशत लुढ़कने से बाजार पर असर पड़ा।

सेंसेक्स 297 अंक टूटा, बाजार साढ़े तीन महीने के निम्न स्तर पर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 297 अंक टूटकर साढ़े तीन महीने के निम्न स्तर 27,437.94 अंक पर बंद हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस की आय उम्मीद से कम रहने के कारण उसका शेयर 6 प्रतिशत लुढ़कने से बाजार पर असर पड़ा।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर इंफोसिस का शुद्ध लाभ 4.7 प्रतिशत नीचे आया जबकि आय 2.8 प्रतिशत कम हुई।

कारोबारियों के अनुसार मुख्य रूप से कर दावों के बारे में सरकार के स्पष्टीकरण के बावजूद विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बाजार से पैसा निकाले जाने, कंपनियों के नतीजे हल्के रहने तथा मानसून सामान्य से कम रहने के अनुमान से बाजार में गिरावट आयी। इससे पहले सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) पर कर से जुड़े उन दावों को एक महीने में निपटा दिया जाएगा जो विभिन्न देशों के साथ कर संधियों (डीटीएए) के दायरे में आते हैं।

हालांकि डीटीएए (दोहरा कर बचाव संधि) से बाहर आने वाले विदेशी निवेशकों की चिंता से निवेश की धारणा प्रभावित हुई है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का भी असर हुआ है। कारोबार के दौरान रुपया तीन महीने के निम्न स्तर 63.60 पर आ गया था।

तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 297.08 अंक या 1.07 प्रतिशत गिर कर 27,437.94 अंक पर बंद हुआ जो 14 जनवरी के बाद का न्यूनतम स्तर है। उस दिन यह 27,346.82 था। कारोबार के दौरान यह 27,828.11-27,344.70 के दायरे में था।

पिछले आठ कारोबारी दिनों में सेंसेक्स सात दिन गिरा। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 93.05 अंक या 1.11 प्रतिशत गिरकर 8,305.25 पर बंद हुआ। यह दिन में 8,413.30 से 8,273.35 अंक के दायरे में रहा। इंफोसिस के अलावा सिप्ला, सेसा स्टरलाइट, हिंडाल्को, एल एंड टी, एचडीएफसी लि., कोल इंडिया और एक्सिस बैंक में भी गिरावट आयी।

Trending news