सेंसेक्स 138 अंक मजबूत खुला
Advertisement
trendingNow1304622

सेंसेक्स 138 अंक मजबूत खुला

शेयर बाजार मंगलवार को फिर पटरी पर लौट आया। दो सत्रों की लगातार गिरावट के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 138 अंक चढ़ गय। अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख से यहां ताजा दौर की लिवाली का सिलसिला चला। पिछले दो सत्रों में 478.85 अंक का नुकसान दर्ज करने वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 138.46 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,432.74 पर पहुंच गया। विभिन्न वर्गों के सूचकांक मसलन रीयल्टी, टिकाउ उपभोक्ता सामान और स्वास्थ्य सेवा बढ़त में थे।

मुंबई : शेयर बाजार मंगलवार को फिर पटरी पर लौट आया। दो सत्रों की लगातार गिरावट के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 138 अंक चढ़ गय। अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख से यहां ताजा दौर की लिवाली का सिलसिला चला। पिछले दो सत्रों में 478.85 अंक का नुकसान दर्ज करने वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 138.46 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,432.74 पर पहुंच गया। विभिन्न वर्गों के सूचकांक मसलन रीयल्टी, टिकाउ उपभोक्ता सामान और स्वास्थ्य सेवा बढ़त में थे।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 45.45 अंक या 0.52 प्रतिशत के लाभ के साथ 8,768.50 अंक पर मजबूत खुला।

Trending news