शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 228 अंक मजबूत
Advertisement
trendingNow1249191

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 228 अंक मजबूत

वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के बीच आगामी बजट वृद्धि केन्द्रित रहने की उम्मीद से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार के शुरुआती कारोबार में 228 अंक मजबूत हो गया। इसके अलावा वायदा कारोबारियों की ओर से अपना स्टाक बढ़ाये जाने से भी सेंसेक्स में तेजी आई।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 228 अंक मजबूत

मुंबई : वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के बीच आगामी बजट वृद्धि केन्द्रित रहने की उम्मीद से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार के शुरुआती कारोबार में 228 अंक मजबूत हो गया। इसके अलावा वायदा कारोबारियों की ओर से अपना स्टाक बढ़ाये जाने से भी सेंसेक्स में तेजी आई।

बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में कल 29.55 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरआती कारोबार में 228.67 अंक अथवा 0.79 फीसद बढ़कर 29,233.33 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 60.10 अंक अथवा 0.69 फीसद बढ़कर 8,822.20 अंक पर पहुंच गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के बीच आगामी बजट वृद्धि केन्द्रित रहने की उम्मीद से सेंसेक्स में तेजी आई।

 

Trending news