शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 78 अंक मजबूत
Advertisement
trendingNow1258286

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 78 अंक मजबूत

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 78 अंक मजबूत खुला। एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख के बीच मौजूदा स्तर पर लिवाली से यह तेजी आई। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 77.80 अंक या 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,887.15 अंक पर खुला। सेंसेक्स में कल 27.86 अंक की गिरावट आई थी।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 78 अंक मजबूत

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 78 अंक मजबूत खुला। एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख के बीच मौजूदा स्तर पर लिवाली से यह तेजी आई। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 77.80 अंक या 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,887.15 अंक पर खुला। सेंसेक्स में कल 27.86 अंक की गिरावट आई थी।

रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी), तेल एवं गैस, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, उपभोक्ता टिकाउ तथा पूंजीगत वस्तुओं की अगुवाई में यह तेजी आई। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.35 अंक या 0.22 प्रतिशत चढ़कर 8,440.35 अंक पर खुला। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजार में मजबूती के बाद निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई। अमेरिकी बाजार में कल की रिकार्ड तेजी के बाद विश्व के अन्य बाजारों में मजबूती देखी जा रही है।

Trending news