बजट को लेकर भारी उम्मीदों से सेंसेक्स 3 सप्ताह के उच्च स्तर पर
Advertisement

बजट को लेकर भारी उम्मीदों से सेंसेक्स 3 सप्ताह के उच्च स्तर पर

आगामी बजट विकासोन्मुखी रहने मुद्रास्फीति में नरमी के मद्देनजर ब्याज दर में कटौती किए जाने की उम्मीदों के बीच शेयर बाजारों में आज लगातार छठे दिन तेजी जारी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 184.38 अंक की बढ़त के साथ तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ।

मुंबई : आगामी बजट विकासोन्मुखी रहने मुद्रास्फीति में नरमी के मद्देनजर ब्याज दर में कटौती किए जाने की उम्मीदों के बीच शेयर बाजारों में आज लगातार छठे दिन तेजी जारी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 184.38 अंक की बढ़त के साथ तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 184.38 अंक उपर 29,320.26 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 29,411.32 अंक पर पहुंच गया था। छह सत्रों में सेंसेक्स 1,092.84 अंक मजबूत हो चुका है। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,808.90 अंक और 8,894.30 अंक के बीच उतार.चढ़ाव दर्ज करने के बाद 59.75 अंक की बढ़त के साथ 8,869.10 अंक पर बंद हुआ।

ब्याज दरों को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों- टिकाउ उपभोक्ता सामान, बिजली, मशीनरी एवं वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी का रख रहा। ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी के रख से घरेलू बाजार की धारणा मजबूत हुई।

बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और यूनान की अर्थव्यवस्था को लेकर तनाव घटने के अलावा आम बजट को लेकर सकारात्मक अनुमानों से बाजार में तेजी का माहौल रहा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, मुद्रास्फीति में नरमी को देखते हुए आरबीआई द्वारा दरों में कटौती किए जाने की उम्मीद से भी धारणा सकारात्मक हुई।

यूनान और उसके लेनदारों के बीच सौदे को लेकर सहमति बनने की उम्मीदों से यूरोपीय बाजारों में तेजी का रख रहा। वहीं एशियाई बाजारों में हांगकांग, इंडोनेशिया, जापान और सिंगापुर के शेयर सूचकांक 0.19 से 1.18 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुए।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जिनमें एचडीएफसी 2.96 प्रतिशत, टाटा पवर 2.50 प्रतिशत, टीसीएस 1.88 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.59 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.52 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.32 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.23 प्रतिशत और विप्रो 1.09 प्रतिशत मजबूत हुआ।

हालांकि, हीरो मोटोकार्प का शेयर 5.09 प्रतिशत टूट गया। हीरो समूह द्वारा हीरो मोटोकार्प में 70 लाख इक्विटी शेयर 1,800 करोड़ रपये से अधिक बेचने की खबरों का कंपनी के शेयर भाव पर नकारात्मक असर पड़ा। अन्य शेयरों में सेसा स्टरलाइट 3.19 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.43 प्रतिशत और ओएनजीसी 2.32 प्रतिशत टूट गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घरेलू रक्षा उद्योग को प्रोत्साहन देने का वादा किए जाने के बाद बीईएल, बीईएमएल, पीपावाव डिफेंस जैसी रक्षा क्षेत्र की कंपनियों के शेयर मजबूत हुए।

 

Trending news