शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा मजबूत, निफ्टी 10350 के पार
Advertisement
trendingNow1388811

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा मजबूत, निफ्टी 10350 के पार

शुरुआती कारोबार में बैंक, ऑटो, मेटल समेत सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी से निफ्टी 10,380 तक पहुंचने में कामयाब रहा. वहीं, सेंसेक्स ने 33,763 के स्तर तक पहुंचा.

बैंक, ऑटो, मेटल समेत सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी.

नई दिल्ली: एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में बैंक, ऑटो, मेटल समेत सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी से निफ्टी 10,380 तक पहुंचने में कामयाब रहा. वहीं, सेंसेक्स ने 33,763 के स्तर तक पहुंचा. इस दौरान सेंसेक्स में 0.28 फीसदी और निफ्टी में 0.34 फीसदी की तेजी देखने को मिली. फिलहाल, सेंसेक्स 133 अंक यानि 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 33,758 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 48 अंक यानि 0.47 फीसदी के उछाल के साथ 10,379.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

  1. शेयर बाजार में अच्छी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है
  2. सेंसेक्स 133 अंक की बढ़त के साथ 33,758 के स्तर पर
  3. निफ्टी 48 अंक के उछाल के साथ 10,379.5 के स्तर पर

मिडकैप-स्मॉलकैप में खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी मजबूत हुआ है. मेटल, पीएसयू बैंक, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी आई है. बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 24,980 के स्तर पर पहुंच गया है.

दिग्गजों ने भरा दम
बाजार में कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, टाइटन, एचपीसीएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, टाटा स्टील, यस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1-3.5 फीसदी तक तेजी देखने को मिली है. हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, गेल, कोल इंडिया, एचयूएल और टीसीएस 1.8-0.2 फीसदी तक गिरे हैं.

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप शेयरों में पेज इंडस्ट्रीज, नाल्को, आईडीबीआई बैंक और ओबेरॉय रियल्टी 3.2-1.7 फीसदी तक चढ़े हैं. हालांकि, वक्रांगी, अपोलो हॉस्पिटल, एम्फैसिस, कमिंस और बजाज होल्डिंग्स 5-0.5 फीसदी तक लुढ़के हैं. स्मॉलकैप शेयरों में पिनकॉन स्पिरिट, आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग, एक्सेल, केसोराम और जेबीएफ इंडस्ट्रीज 9.9-5 फीसदी तक मजबूत दिखाई दे रहे हैं.

Trending news